Monday, January 19, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. आत्मविश्वास से भरी शेफाली दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाजों का सामना करने को हैं तैयार

आत्मविश्वास से भरी शेफाली दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाजों का सामना करने को हैं तैयार

  शेफाली मौजूदा टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं थी और उन्हें प्लेइंग इलेवन से भी बाहर कर दिया गया था लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के लिये उन्हें वापसी करायी गयी। 

Reported by: Bhasha
Published : Mar 26, 2022 05:37 pm IST, Updated : Mar 26, 2022 05:37 pm IST
Shefali verma, India, sports, cricket- India TV Hindi
Image Source : GETTY Shefali verma

पिछले मैच में रन बनाकर आत्मविश्वास से भरी भारतीय सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा रविवार को महिला विश्व कप के ‘करो या मरो’ के मैच में दक्षिण अफ्रीका की तेज गेंदबाजों का सामना करने के लिये बेताब हैं। यह युवा मौजूदा टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं थी और उन्हें प्लेइंग इलेवन से भी बाहर कर दिया गया था लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के लिये उन्हें वापसी करायी गयी। 

शेफाली ने मैच की पूर्व संध्या पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘मैं हमेशा किसी भी तरह की परिस्थिति के लिये तैयार रहती हूं, भले ही मैं टीम में नहीं थी। जब मुझे आस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के लिये शामिल किया गया तो मैं इसके लिये भी तैयार थी क्योंकि मुझे हमेशा पता था कि मुझे किसी भी दिन मौका दिया जायेगा। ’’ 

यह भी पढ़ें- PAK vs AUS: पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज और इकलौता T20I नहीं खेल पाएंगे स्टीव स्मिथ, ये है वजह

उन्होंने कहा, ‘‘कोच मेरा समर्थन कर रहे थे जब मैं नेट में बल्लेबाजी कर रही थी। हमारे बल्लेबाजी कोच ने हमेशा मेरा आत्मविश्वास बढ़ाया जो बहुत अच्छी चीज है। उन्होंने हमेशा मेरी कमजोरी और मजबूत पक्षों पर काम किया। ’’ 

शेफाली ने कहा, ‘‘हमारा स्टाफ उन खिलाड़ियों को देखता है जो अच्छी फॉर्म में नहीं है। वे उनके साथ बैठते हैं और उनका आत्मविश्वास बढ़ाते हैं। खिलाड़ी के तौर पर इससे मनोबल बढ़ता है। ’’ 

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement