साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराकर भारतीय महिला टीम ने पहली बार महिला वनडे वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया। इस जीत के बाद भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर काफी खुश नजर आई। उन्होंने मैच के बाद हुए पोस्ट प्रेजेंटेशन सेरेमनी में बताया कि फाइनल मुकाबले के लिए सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट क्या रहा। इसके साथ ही उन्होंने टीम इंडिया के बाकी प्लेयर्स की भी खूब तारीफ की। आपको बता दें कि फाइनल में कप्तान हरमनप्रीत ने 29 गेंदों में दो चौकों की मदद से 20 रन बनाए।
लीग स्टेज में तीन मैच हारने को लेकर हरमनप्रीत ने क्या कहा?
पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में हरमनप्रीत कौर ने कहा कि फैंस का बहुत-बहुत शुक्रिया उन्होंने पूरे सीजन में हमें काफी सपोर्ट किया है। लीग स्टेज में तीन मैच हारने के बाद भी, हमें हमेशा यह विश्वास था कि हम सेमीफाइनल में जगह बनाएंगे। हमने पिछले मैच के बाद इसके बारे में बात की थी। हम जानते थे कि इस टीम में कुछ खास है जो चीजों को बदल सकती है। हर एक प्लेयर को इस जीत का क्रेडिट जाता है। सभी प्लेयर टूर्नामेंट के दौरान पॉजिटिव रहे, फोकस्ड रहे। यह टीम सच में फाइनल जीतने की हकदार है।
हरमनप्रीत कौर ने की शैफाली की तारीफ
उन्होंने कहा कि जब लौरा और सुने बैटिंग कर रही थीं, तो वहां साउथ अफ्रीका काफी मजबूत स्थिति में थीं। मैंने शेफाली की तरफ देखा और जिस तरह से उसने पहले बैटिंग की थी, मुझे बस पता था कि यह उसका दिन है। मेरे मन में आया कि मुझे उनसे गेंदबाजी करवानी चाहिए और मैंने अपने मन की सुनी। मैंने उनसे पूछा कि क्या वह तैयार है, और उसने तुरंत हां कह दिया। वह हमेशा गेंदबाजी में योगदान देना चाहती थी और उस ओवर ने हमारे लिए सब कुछ बदल दिया। वही इस मैच का टर्निंग पॉइंट रहा। जब वह पहली बार टीम में शामिल हुई थी, तो हमने उनसे कहा था कि उन्हें दो या तीन ओवर फेंकने पड़ सकते हैं। इस पर उन्होंने कहा था कि अगर आप मुझे गेंद देंगे, तो मैं टीम के लिए दस ओवर डालूंगी। वह इतनी कॉन्फिडेंट है। वह निडर है, पॉजिटिव है और हमेशा टीम के लिए आगे आने को तैयार रहती है।
फाइनल की पिच को लेकर हरमनप्रीत ने कही बड़ी बात
पिच को लेकर हरमनप्रीत कौर ने कहा कि आज की पिच बहुत अलग थी। बारिश और मौसम ने इसे मुश्किल बना दिया था। हम जानते थे कि फाइनल में 290 का स्कोर एक अच्छा टोटल होगा। फाइनल मैच में हमेशा दबाव रहता है। साउथ अफ्रीका को क्रेडिट जाता है उन्होंने बहुत अच्छा खेला। लेकिन आखिर में, जब वे थोड़ा घबरा गए, तो हमने उस मौके का फायदा उठाया और कुछ अहम विकेट लिए और मैच को अपनी तरफ मोड़ लिया।
यह भी पढ़ें
दीप्ति शर्मा ने वर्ल्ड कप में बनाया बड़ा कीर्तिमान, ऐसा करने वाली बनीं पहली खिलाड़ी
टीम इंडिया बनी वर्ल्ड चैंपियन, पहली बार महिला वनडे वर्ल्ड कप का खिताब किया अपने नाम