Monday, April 29, 2024
Advertisement

जस्टिन लैंगर के समर्थन में उतरे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर, सीए को चेतावनी देते हुए कही बड़ी बात

इयान हीली का मानना है कि क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) मुख्य कोच जस्टिन लैंगर के अनुबंध में विस्तार करेगा क्योंकि अगर सफल कार्यकाल के बाद वे उसे बर्खास्त करते हैं तो इससे खेल ‘मूर्ख’ नजर आएगा

India TV Sports Desk Edited by: India TV Sports Desk
Published on: February 03, 2022 16:11 IST
Justin Langer is seen prior to the Men's Big Bash League match between the Perth Scorchers and the S- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Justin Langer is seen prior to the Men's Big Bash League match between the Perth Scorchers and the Sydney Sixers

Highlights

  • पूर्व दिग्गज विकेटकीपर इयान हीली भी मुख्य कोच जस्टिन लैंगर के समर्थन में आ गए
  • अगर सफल कार्यकाल के बाद उसे बर्खास्त करते हैं तो इससे खेल ‘मूर्ख’ नजर आएगा: हीली
  • लैंगर का भविष्य तय करने में खिलाड़ियों की भूमिका होगी अहम

पूर्व दिग्गज विकेटकीपर इयान हीली भी मुख्य कोच जस्टिन लैंगर के समर्थन में आ गए हैं। हीली का मानना है कि क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) मुख्य कोच जस्टिन लैंगर के अनुबंध में विस्तार करेगा क्योंकि अगर सफल कार्यकाल के बाद वे उसे बर्खास्त करते हैं तो इससे खेल ‘मूर्ख’ नजर आएगा। लैंगर का अनुबंध जून में खत्म होना है। उनकी अगुआई में पिछले साल आस्ट्रेलिया ने पहली बार टी20 विश्व कप खिताब जीता और हाल में एशेज में भी दबदबा बनाते हुए 4-0 से जीत दर्ज की।

IPL 2022 Mega Auction: सजने को तैयार है खिलाड़ियों का बाजार, 10 टीमें करेंगी 590 खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला

वह भविष्य में अपनी भूमिका को लेकर सीए से बात कर रहे हैं। हीली ने ‘सेन रेडियो’ से कहा, ‘‘कोच किसी भी बड़े खिलाड़ी जितना महत्वपूर्ण नहीं होता। आप किसी सीनियर खिलाड़ी की तुलना में कोच को कहीं आसानी से बदल सकते हो।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि अगर वे जस्टिन लैंगर को बर्खास्त करते हैं तो खेल मूर्ख की तरह नजर आएगा लेकिन मुझे नहीं लगता कि वे उसे बर्खास्त करेंगे।’’ आस्ट्रेलिया की ओर से 1988 से 1999 के बीच 119 टेस्ट खेलने वाले 57 साल के इस पूर्व विकेटकीपर का मानना है कि दोनों पक्षों के बीच चर्चा लैंगर के नए अनुबंध के वर्षों की संख्या को लेकर हुई होगी। 

On this day in 2018: पृथ्वी शॉ की कप्तानी में चौथी बार भारत ने जीता था विश्व कप का खिताब, फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को चटाई थी धूल

हीली ने आगे कहा, ‘‘वे उसे दो साल का अनुबंध देकर अपने साथ जोड़े रखना चाहते होंगे और वह अधिक समय का अनुबंध चाहता है, उसने संभवत: उन्हें बता दिया है कि वह क्या चाहता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वह अपना पक्ष रख रहा होगा, जैसे कि वह चार साल का अनुबंध चाहता है और वे (सीए) कह रहे होंगे आपको चार साल नहीं मिल सकते, हम आपको दो साल दे सकते हैं और हम इसे तीन तक बढ़ा सकते हैं, क्या आप इसे स्वीकार करते हो?’’ हीली ने कहा, ‘‘इन चीजों को लेकर गतिरोध हो सकता है लेकिन देखते हैं कि कारण क्या हैं।’’ कोच के रूप में अच्छे रिकॉर्ड के बावजूद पिछले कुछ समय से लगातार लिखा जा रहा है कि उग्र स्वभाव के कारण टीम के साथ उनके रिश्ते सर्वश्रेष्ठ नहीं हैं। माना जा रहा है कि इस 51 वर्षीय पूर्व खिलाड़ी का भविष्य तय करने में खिलाड़ियों की भूमिका अहम होगी। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement