Friday, May 10, 2024
Advertisement

ICC Awards: आईसीसी द्वारा नामित सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में कोई भारतीय नहीं, बाबर आजम का नाम दूसरी बार शामिल

आईसीसी ने पुरुष एवं महिला क्रिकेटर्स द्वारा मार्च के महीने में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के पुरस्कार के लिए कुछ खिलाड़ियों को नामांकित किया है। इसमें किसी भी भारतीय क्रिकेटर का नाम नहीं है। बाबर आजम को दूसरी बार शामिल किया गया है।

India TV Sports Desk Edited by: India TV Sports Desk
Published on: April 06, 2022 16:31 IST
बाबर आजम- India TV Hindi
Image Source : ट्विटर बाबर आजम

Highlights

  • मार्च 2022 के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुनने के लिए ICC ने घोषित किए नॉमिनेशन
  • बाबर आजम को आईसीसी ने दूसरी बार किया नामांकित
  • आईसीसी द्वारा नामित खिलाड़ियों में किसी भारतीय क्रिकेटर को नहीं मिली जगह

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम, वेस्टइंडीज के क्रेग ब्रेथवेट और ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस को मार्च में उनके शानदार व्यक्तिगत प्रदर्शन के बाद आईसीसी ने महीने के सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी के लिए नामांकित किया है। महिला वर्ग में हाल ही संपन्न हुए विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाली इंग्लैंड की गेंदबाज सोफी एक्लेस्टोन, ऑस्ट्रेलिया की रन-मशीन राचेल हेन्स और साउथ अफ्रीका की लौरा वोल्वार्ड्ट पुरस्कार हासिल करने की दौड़ में हैं। 

आईसीसी द्वारा नामित खिलाड़ियों में से विजेताओं की घोषणा अगले सप्ताह की जाएगी। खास बात यह है कि पुरुष और महिला क्रिकेट किसी में भी कोई भारतीय खिलाड़ी का नाम इसमें नहीं है। आपको बता दें कि बाबर आजम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हालिया श्रृंखला में अपने शानदार प्रदर्शन से प्रभावित किया था। उन्होंने इस महीने टेस्ट सीरीज में भी 390 रन बनाए थे, जिसमें दूसरे टेस्ट में रिकॉर्ड तोड़ 196 की पारी भी शामिल है। उनकी इस पारी से पाकिस्तान मैच ड्रॉ कराने में सफल रहा था। 

उन्होंने मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ  दो एकदिवसीय मैचों में 57 और 114 रन बनाकर टीम की बल्लेबाजी को मजबूती दी। दूसरे एकदिवसीय में उनकी शतकीय पारी से पाकिस्तान ने 349 रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया। वह दूसरी बार इस पुरस्कार के लिए नामित हुए हैं और  अप्रैल 2021 में इस खिताब को वह जीत भी चुके हैं। वेस्टइंडीज के कप्तान और सलामी बल्लेबाज ब्रेथवेट ने इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई सफल WTC (विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप) सीरीज के दौरान 85.25 की औसत से 341 रन बनाए। 

उन्होंने इस दौरान दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड की पहली पारी में कड़े स्कोर के जवाब में 489 गेंदों में 160 रन बनाकर मैच ड्रॉ कराने में अहम भूमिका निभाई थी। कमिंस ने पाकिस्तान में WTC टेस्ट सीरीज के दौरान प्रतिकूल परिस्थितियों में अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाया। बल्लेबाजी के लिए आसान पिच पर उन्होंने तीसरे टेस्ट मैच में पहली पारी में 56 रन देकर 5 विकेट लेने के बाद दूसरी पारी में 23 रन देकर तीन विकेट लिए और टीम की जीत पक्की की। 

PAK vs AUS: एकमात्र टी20 में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को चटाई धूल, जीत के साथ किया दौरे का अंत

तीन मैचों की श्रृंखला में 22.50 की औसत से 12 विकेट लेने के कारण वह पहली बार इस पुरस्कार के लिए नामांकित हुए है। महिलाओं की श्रेणी में, एक्लेस्टोन को उनकी उत्कृष्ट गेंदबाजी प्रदर्शन के बाद दूसरी बार नामांकित किया गया। उन्होंने अपनी टीम को विश्व कप के फाइनल में पहुंचने में अहम भूमिका निभाई। इस महीने उन्होंने 12.85 की औसत से 20 विकेट लिए। इस विश्व कप के दौरान ऑस्ट्रेलिया को अजेय रखने में हेन्स ने बड़ी भूमिका निभाई। 

उन्होंने इस दौरान आठ मैचों में 61.28 की औसत और 84.28 की शानदार स्ट्राइक रेट से 429 रन बनाए। वोल्वार्ड्ट के शानदार प्रदर्शन से दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रहा।  वह टूर्नामेंट के दौरान सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल है। उन्होंने पांच अर्धशतक की मदद से 433 रन बनाए, जिसमें उनका औसत  54.12 का रहा। 

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement