Friday, December 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ICC Women's WC 2022: इंग्लैंड के खिलाफ मिली हार के बाद छलका मिताली और झूलन का दर्द, इसे बताया जिम्मेदार

ICC Women's WC 2022: इंग्लैंड के खिलाफ मिली हार के बाद छलका मिताली और झूलन का दर्द, इसे बताया जिम्मेदार

गत चैंपियन इंग्लैंड ने बुधवार को भारत को सिर्फ 134 रन पर समेट दिया और फिर 31.2 ओवर में चार विकेट शेष रहते जीत दर्ज की। लीग चरण में लगातार तीन मैच गंवाकर अभियान शुरू करने वाले इंग्लैंड की यह पहली जीत है।

Reported by: Bhasha
Published : Mar 16, 2022 03:32 pm IST, Updated : Mar 16, 2022 03:34 pm IST
ICC Women's WC 2022, Mithali Raj Jhulan Gosawami, India vs England, cricket, sports- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/@BCCIWOMEN indian women's cricket team 

Highlights

  • आईसीसी महिला विश्व कप 2022 के 15वें मैच में भारतीय टीम को इंग्लैंड के हाथों 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा
  • भारतीय टीम की बल्लेबाजी में प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा जिसके कारण वह इंग्लैंड के सामने महज 134 रन के स्कोर ढ़ेर हो गई है

भारतीय कप्तान मिताली राज और सीनियर तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने बुधवार को कहा कि शीर्ष क्रम की बल्लेबाज उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाईं लेकिन उन्होंने उम्मीद जताई कि मौजूदा आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप में वे जल्द ही अपने प्रदर्शन में सुधार करेंगी। गत चैंपियन इंग्लैंड ने बुधवार को भारत को सिर्फ 134 रन पर समेट दिया और फिर 31.2 ओवर में चार विकेट शेष रहते जीत दर्ज की। लीग चरण में लगातार तीन मैच गंवाकर अभियान शुरू करने वाले इंग्लैंड की यह पहली जीत है। 

मिताली ने मैच के बाद कहा, ‘‘निश्चित तौर पर शीर्ष क्रम में हम साझेदारी नहीं कर पाए, हम पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे। हमने 200 से अधिक रन बनाने के बारे में सोचा था और अगर ऐसा होता तो कोई भी टीम इस मैच को जीत सकती थी।’’ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले मुकाबले के संदर्भ में उन्होंने कहा, ‘‘प्रत्येक मैच में फील्डिंग यूनिट के रूप में हम अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि हम इसे जारी रखेंगे। बल्लेबाजी चिंता की बात है लेकिन अगले मैच में हम इसका हल निकालने की कोशिश करेंगे, हमें ऐसी टीम के खिलाफ खेलना है जो अभी तक किसी से नहीं हारी है।’’ झूलन भी मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में मिताली से सहमत दिखीं। 

यह भी पढ़ें- Ranji Trophy 2022: झारखंड ने हासिल की रिकॉर्ड 1008 रनों की बढ़त, नागालैेंड के खिलाफ मुकाबला हुआ ड्रॉ

झूलन ने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो हां इस समय हमारा शीर्ष क्रम उस तरह प्रदर्शन नहीं कर पा रहा है जैसा हमने उम्मीद की थी लेकिन मुझे यकीन है कि हमें इसे लेकर सकारात्मक रहना होगा क्योंकि अतीत में उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘हम जिस तरह सोच रहे थे उन्होंने उस तरह बल्लेबाजी नहीं की लेकिन मुझे उम्मीद है कि वे अगले मैच में बेहतर प्रदर्शन करेंगी।’’ हर के बावजूद भारत आठ टीमों की अंक तालिका में चार अंक के साथ तीसरे स्थान पर बरकरार है। भारत ने चार मैच में से दो जीते हैं जबकि दो में उसे हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड चार मैच में दो अंक के साथ छठे स्थान पर है। 

यह भी पढ़ें- ICC Women's WC 2022, IND vs ENG: भारतीय टीम को इंग्लैंड के हाथों 4 विकेट से मिली हार, बल्लेबाजी में टीम ने किया निराश

 

झूलन ने कहा, ‘‘यह सबसे बड़ा मंच है, सभी अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं और टीम के लिए योगदान देना चाहते हैं। मुझे उम्मीद है कि अगले मैच में वे मजबूत वापसी करेंगी।’’ 

एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 250वां विकेट हासिल करने के संदर्भ में झूलन ने कहा, ‘‘जब मैंने शुरुआत की थी तो इस बारे में कभी नहीं सोचा था। मैं सिर्फ मैदान पर उतरकर प्रदर्शन करना चाहती हूं।’’ भारत अपने अगले मैच में आकलैंड में 19 मार्च को अंक तालिका में शीर्ष पर चल रहे ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा। 

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement