Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. इमरान खान ने भी लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मजे, आप भी जानकार हो जाएंगे लोटपोट

इमरान खान ने भी लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मजे, आप भी जानकार हो जाएंगे लोटपोट

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले के जरिए अपने ही विरोधियों पर निशाना साधा है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Sep 22, 2025 09:40 pm IST, Updated : Sep 22, 2025 09:40 pm IST
imran khan- India TV Hindi
Image Source : AP इमरान खान

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को टीम इंडिया ने एशिया कप के पिछले दो मुकाबलों में इतनी बुरी तरह से हराया है कि अब उसका हर जगह मजाक उड़ रहा है। हाल ये है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और पूर्व पीएम इमरान खान भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने भी टीम पर ऐसी टिप्पणी कर दी है कि जिसे सुनकर आप भी लोटपोट हो जाएंगे। इमरान खान ने पीसीबी के चीफ मोहसिन नकवी और सेना प्रमुख असीम मुनीर पर भी निशाना साधने की कोशिश की है। 

एशिया कप 2025 में दो बार पाकिस्तान को पीट चुका है भारत

एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच दो मुकाबले खेले गए। पहला मैच लीग चरण का मैच था, जो 14 सितंबर को खेला गया। इसे भारत ने सात विकेट से अपने नाम किया था। इसके बाद सुपर 4 के मैच शुरू हुए तो 21 सितंबर को फिर दोनों टीमें आमने सामने आ गईं। इस बार भारत ने फिर से एकतरफा मैच में पाकिस्तान को छह विकेट से पटकनी दे दी। इसके बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों की सारी ऐंठ निकल गई। दरअसल ये मैच इसलिए भी चर्चा में रहे, क्योंकि ऑपरेशन सिंदूर के बाद दोनों टीमें पहली बार आमने सामने आ रही थीं। जिस तरह से ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना ने अपने शौर्य और साहस पाकिस्तानी सेना को बुरी तरह से पटकनी दी, करीब करीब उसी अंदाज ने भारतीय टीम ने भी पाकिस्तानी टीम को पीटने का काम किया। 

अब सामने आया इमरान खान का बयान

इस बीच पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान का एक बयान सामने आया है, जो उनकी बहन के हवाले से पता चला है। इमरान ने कहा है कि भारत के खिलाफ अगर पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को मैच जीतना है तो सेना प्रमुख असीम मुनीर को सलामी बल्लेबाज के तौर पर मैदान पर उतरना चाहिए। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की बहन अलीमा खान ने भारत बनाम पाकिस्तान मैच के अगले ही दिन यानी सोमवार को कहा कि इमरान ने सुझाव दिया था कि सेना प्रमुख असीम मुनीर और पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी अगर ओपनिंग के लिए जाएं तो शायद पाकिस्तानी टीम भारत को हरा सकती है। 

इन पर भी इमरान खान ने साधा निशाना

इतना ही नहीं, इमरान खान यहीं पर नहीं रुके, उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि इस मैच में अंपायर की भूमिका पाकिस्तान के पूर्व मुख्य न्यायाधीश काजी फैज ईसा और पाकिस्तान के मुख्य चुनाव आयुक्त सिकंदर सुल्तान राजा को बनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि तीसरे अंपायर इस्लामाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश सरफराज डोगर होने चाहिए। दरअसल इमरान खान ने निशाना कहीं और साधने की कोशिश की है। वे अपने ही देश के उन लोगों के नाम ले रहे हैं, जिन्हें वे उनके जेल जाने के लिए जिम्मेदार मानते हैं। 

साल 2023 से जेल में बंद हैं इमरान खान

इमरान खान की बहन अलीमा ने कहा कि उन्होंने अपने भाई को पाकिस्तानी टीम को लगातार मिल रही हार के बारे में बताया था। इसके बाद उन्होंने इस तरह की बात कही थी। इमरान खान अक्सर मोहसिन नकवी को लेकर भी बयान देते रहते हैं। इमरान खान की कप्तानी में ही पाकिस्तान ने साल 1992 का विश्व कप जीता था। इसके बाद से अभी तक पाकिस्तानी टीम वनडे विश्व कप नहीं जीत पाया है। हालांकि साल 1992 में भारत और पाकिस्तान का मैच विश्व कप में नहीं हुआ था। अगर हुआ होता तो शायद पाकिस्तानी टीम अभी तक कोई भी विश्व कप नहीं जीत पाई होती। इमरान खान पाकिस्तान के राजनीतिक दल पीटीआई के संस्थापक हैं और साल 2023 से लेकर अब तक जेल में बंद हैं। 

(PTI inputs)

यह भी पढ़ें 

IND vs WI: टीम इंडिया के सेलेक्शन पर सस्पेंस, इन खिलाड़ियों की जगह पक्की, किन पर है पेच

IND vs WI: टीम इंडिया को लगा बहुत बड़ा झटका, वेस्टइंडीज के खिलाफ नहीं खेल पाएगा ये धाकड़ खिलाड़ी!

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement