India vs Australia Playing 11: ODI सीरीज के समापन के बाद अब भारत T20I सीरीज में मेजबान ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने के लिए तैयार हैं। ODI सीरीज में शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था। अब टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में ODI सीरीज की हार का बदला लेने के इरादे से पहले T20I में उतर रही है। कैनबरा में खेले जा रहे पहले T20I मैच में ऑस्ट्रेलियन कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। मिशेल मार्श अब तक T20I में 18 टॉस जीते हैं और उन्होंने सभी मैचोंं में पहले फील्डिंग करने का फैसला किया।
अर्शदीप नहीं खेल रहे
भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक से बढ़कर एक खिलाड़ियों को मौका दिया है। टॉप आर्डर में अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल और तिलक वर्मा जैसे धुरंधर हैं। मिडिल ऑर्डर में कप्तान सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन और शिवम दुबे को मौका मिला है। वहीं, गेंदबाजी में हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। हालांकि, अर्शदीप 11 खिलाड़ियों में शामिल नहीं हैं। वहीं, नितीश रेड्डी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। रेड्डी पहले 3 T20I मैचों से बाहर हो गए हैं। BCCI ने एक्स पर यह जानकारी दी है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है
भारत की प्लेइंग 11: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11: ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), जोश इंगलिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, मिचेल ओवेन, मार्कस स्टोयनिस, जोश फिलिप, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमैन, जोश हेजलवुड।
गौरतलब है कि T20I में भारतीय टीम नंबर-1 टीम है जबकि ऑस्ट्रेलिया ICC T20I रैंकिंग में दूसरे पायदान पर है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर होने की उम्मीद है। वैसे भी ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराना हर टीम के लिए बहुत मुश्किल होता है। अब देखना दिलचस्प होगा कि पहले T20I में दोनों टीमों का प्रदर्शन कैसा रहता है और अंत में कौन सी टीम बाजी मारने में सफल होती है।
यह भी पढ़ें:
दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को मिली सर की उपाधि, 6 साल बाद किसी क्रिकेटर को मिला यह सम्मान
VIDEO: बाबर आजम हुए डक पर आउट, 30 यार्ड भी नहीं पार करा सके गेंद, इस तरह गंवा दिया अपना विकेट