Sunday, December 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट के दूसरे दिन कैसा रहेगा मौसम, बारिश करेगी क्या फैंस का मजा किरकिरा?

IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट के दूसरे दिन कैसा रहेगा मौसम, बारिश करेगी क्या फैंस का मजा किरकिरा?

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जा रहा। इस मुकाबले के पहले दिन बादलों का जमावड़ा मैदान के ऊपर लगातार देखने को मिला था, लेकिन बारिश से खलल नहीं पड़ा। वहीं अब सभी की नजरें दूसरे दिन के मौसम पर टिकी हुई हैं।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Jul 24, 2025 09:37 am IST, Updated : Jul 24, 2025 09:37 am IST
IND vs ENG Manchester Test Day 2 Weather Report- India TV Hindi
Image Source : GETTY भारत बनाम इंग्लैंड मैनचेस्टर टेस्ट दूसरा दिन वेदर रिपोर्ट

मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था, जिसके बाद पहले दिन का खेल खत्म होने पर टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 264 रन बना लिए थे। पहले दिन के खेल में सभी फैंस की नजरें मैनचेस्टर के मौसम पर भी टिकी हुई थी क्योंकि बादलों का जमावड़ा साफतौर पर देखने को मिल रहा था, जिसका फायदा तेज गेंदबाजों को भी मिल रहा था। अब दूसरे दिन बारिश का खलल देखने को मिलेगा या नहीं इस पर भी सभी की नजरें रहने वाली हैं।

दूसरे दिन बारिश होने की काफी ज्यादा उम्मीद

भारत बनाम इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल में मौसम को लेकर बात की जाए तो एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार वहां पर सुबह के समय हल्की बारिश होने की उम्मीद है, जिससे खेल देरी से शुरू हो सकता है। इसके अलावा पूरे दिन लगभग 85 फीसदी तक बारिश होने की संभावना है, जिसमें कई बार रुकावट देखने को मिल सकती है और इससे फैंस का भी मजा किरकिरा हो सकता है। वहीं दूसरे दिन के तापमान को लेकर बात की जाए अधिकतम तापमान जहां 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है तो वहीं न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है।

पहले सेशन में पिच पर मौजूद नमी का मिल सकता तेज गेंदबाजों को फायदा

टीम इंडिया के बल्लेबाजों को मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन के पहले सेशन में बल्लेबाजी करना थोड़ा कठिन रहा था, जिसके पीछे बड़ा कारण पिच में मौजूद नमी के चलते इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों को काफी फायदा हो रहा था। वहीं ऐसा ही कुछ दूसरे दिन के खेल में भी देखने को मिल सकता है। ऐसे में सभी की नजरें रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर पर रहने वाली हैं, जो पहले दिन का खेल खत्म होने पर 19-19 रन बनाकर नाबाद थे।

ये भी पढ़ें

IND vs ENG: ऋषभ पंत मैनचेस्टर टेस्ट में आगे हिस्सा लेंगे या नहीं? BCCI ने चोट को लेकर दिया अपडेट

19 चौके-छक्के, CSK के इस बल्लेबाज ने ठोका तूफानी शतक, इंग्लिश गेंदबाजों के खिलाफ काटा बवाल

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement