मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था, जिसके बाद पहले दिन का खेल खत्म होने पर टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 264 रन बना लिए थे। पहले दिन के खेल में सभी फैंस की नजरें मैनचेस्टर के मौसम पर भी टिकी हुई थी क्योंकि बादलों का जमावड़ा साफतौर पर देखने को मिल रहा था, जिसका फायदा तेज गेंदबाजों को भी मिल रहा था। अब दूसरे दिन बारिश का खलल देखने को मिलेगा या नहीं इस पर भी सभी की नजरें रहने वाली हैं।
दूसरे दिन बारिश होने की काफी ज्यादा उम्मीद
भारत बनाम इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल में मौसम को लेकर बात की जाए तो एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार वहां पर सुबह के समय हल्की बारिश होने की उम्मीद है, जिससे खेल देरी से शुरू हो सकता है। इसके अलावा पूरे दिन लगभग 85 फीसदी तक बारिश होने की संभावना है, जिसमें कई बार रुकावट देखने को मिल सकती है और इससे फैंस का भी मजा किरकिरा हो सकता है। वहीं दूसरे दिन के तापमान को लेकर बात की जाए अधिकतम तापमान जहां 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है तो वहीं न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है।
पहले सेशन में पिच पर मौजूद नमी का मिल सकता तेज गेंदबाजों को फायदा
टीम इंडिया के बल्लेबाजों को मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन के पहले सेशन में बल्लेबाजी करना थोड़ा कठिन रहा था, जिसके पीछे बड़ा कारण पिच में मौजूद नमी के चलते इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों को काफी फायदा हो रहा था। वहीं ऐसा ही कुछ दूसरे दिन के खेल में भी देखने को मिल सकता है। ऐसे में सभी की नजरें रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर पर रहने वाली हैं, जो पहले दिन का खेल खत्म होने पर 19-19 रन बनाकर नाबाद थे।
ये भी पढ़ें
IND vs ENG: ऋषभ पंत मैनचेस्टर टेस्ट में आगे हिस्सा लेंगे या नहीं? BCCI ने चोट को लेकर दिया अपडेट
19 चौके-छक्के, CSK के इस बल्लेबाज ने ठोका तूफानी शतक, इंग्लिश गेंदबाजों के खिलाफ काटा बवाल