Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टी-शर्ट-रेड कैप, सुनील गावस्कर ने ओवल टेस्ट मैच के बीच गिल को दिया खास तोहफा, देखें VIDEO

टी-शर्ट-रेड कैप, सुनील गावस्कर ने ओवल टेस्ट मैच के बीच गिल को दिया खास तोहफा, देखें VIDEO

केनिंगटन ओवल टेस्ट के तीसरे दिन के बाद गावस्कर ने उन्हें अपने ‘SG’ अक्षरों वाली शर्ट और साइन की हुई कैप गिफ्ट में दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

Written By: Hitesh Jha
Published : Aug 03, 2025 12:06 pm IST, Updated : Aug 03, 2025 12:08 pm IST
Shubman Gill- India TV Hindi
Image Source : GETTY शुभमन गिल

Sunil Gavaskar gift to Shubman Gill: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पांचवां और अंतिम मुकाबला ओवल के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और कप्तान सुनील गावस्कर ने शुभमन गिल से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने गिल को खास तोहफा दिया। साथ ही में उन्होंने गिल की कप्तानी की जमकर तारीफ की।

सुनील गावस्कर ने जमकर की शुभमन गिल की तारीफ

दिन का खेल समाप्त होने के बाद गावस्कर मैदान पर पहुंचे और गिल से कहा कि बहुत अच्छा खेला। मैंने आपके लिए एक तोहफा तैयार रखा था, यह सोचकर कि आप मेरा रिकॉर्ड तोड़ देंगे, लेकिन कम से कम अब आपके पास अगली सीरीज में हासिल करने के लिए कुछ है। यह एक छोटी-सी भेंट है, SG अक्षरों वाली शर्ट। किसी ने मेरे लिए बनाई थी, लेकिन मैं आपको दे रहा हूं। यह आपको फिट होगी या नहीं, पता नहीं और यह एक छोटी सी टोपी है, जिस पर मेरा सिग्नेचर है, जो मैं बहुत कम लोगों को देता हूं। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि ओवल टेस्ट मैच के चौथे दिन वह अपना लकी जैकेट पहनकर आएंगे, जिसे उन्होंने गाबा टेस्ट में भी पहना था।

गिल की कप्तानी के फैन हुए सुनील गावस्कर

गावस्कर ने कप्तान गिल की उस चाल की भी तारीफ की, जिसमें उन्होंने दिन की दूसरी अंतिम गेंद से पहले फील्ड में बदलाव किया। उन्होंने जैक क्रॉली को चकमा देने के लिए एक खास सेट अप तैयार किया। लेकिन मोहम्मद सिराज ने यॉर्कर गेंद डालकर उन्हें बोल्ड कर दिया। गावस्कर ने कहा ऑल द बेस्ट। वह आखिरी मूव शानदार था, वहां फील्डर भेजना और फिर यॉर्कर डालना।

ओवल टेस्ट मैच का हाल

ओवल टेस्ट मैच की बात करें तो वहां टीम इंडिया काफी मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। इंग्लैंड को इस मैच को जीतने के लिए 324 रनों की जरूरत है। वहीं भारत को इस मैच को जीतने के लिए 9 विकेट की जरूरत है। भारत अगर ये टेस्ट ड्रॉ करा लेता है तो 5 मैचों की यह सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म होगी।

यह भी पढ़ें

470 चौके-छक्के, टीम इंडिया ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया को छोड़ा पीछे

शाहीन अफरीदी बने टीम के लिए विलेन, पाकिस्तान ने गंवाया जीता हुआ मैच, जेसन होल्डर ने अपने नाम किया बड़ा रिकॉर्ड

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement