Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारत बनाम पाकिस्तान मैच पर बारिश का खतरा, मैच रद हुआ तो किसे फायदा

भारत बनाम पाकिस्तान मैच पर बारिश का खतरा, मैच रद हुआ तो किसे फायदा

IND vs PAK: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आज भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होना है। लेकिन न्यू यार्क में बारिश की आशंका जताई जा रही है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Jun 09, 2024 16:13 IST, Updated : Jun 09, 2024 16:13 IST
rohit sharma babar azam - India TV Hindi
Image Source : GETTY भारत बनाम पाकिस्तान मैच पर बारिश का खतरा

India vs Pakistan New York Weather Update: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आज सबसे बड़ा मुकाबला खेला जाना है। भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने सामने होंगी। वैसे तो टी20 वर्ल्ड कप में बाकी टीमें भी एक दूसरे से टकराती हैं, लेकिन इस मैच को लेकर जो रोमांच होता है, उसका कोई जवाब ही नहीं। लेकिन मैच के उत्साह के बीच मैच में खलल पड़ने की भी आशंका जताई जा रही है। अभी तक के मौसम की बात करें तो भारत बनाम पाकिस्तान मैच पर बारिश का असर हो सकता है, लेकिन अच्छी बात ये है कि प्रभाव इतना भी नहीं पड़ेगा कि पूरा मैच ही धुल जाए। 

न्यू यार्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा मैच

भारत और पाकिस्तान की टीमें आज न्यू यार्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर आमने सामने होने जा रही हैं। हालांकि जिस स्टेडियम पर या यूं कहें कि जिस मैदान पर ये मैच होगा, वहां की पिच को लेकर पिछले कुछ दिनों से लगातार सवाल उठ रहे हैं। यहां पर रन नहीं बन रहे हैं, साथ ही असमान उछाल के कारण बल्लेबाज भी चोटिल हो रहे हैं। ये पूरा मामला आईसीसी के संज्ञान में है और अगर ज्यादा दिक्कत हुई तो आईसीसी कोई कड़ा कदम भी उठा सकती है। 

आज के मैच में बारिश की आशंका 

इस बीच अगर बारिश की संभावना की बात की जाए तो भारतीय समय अनुसार ये मैच देर शाम आठ बजे से खेला जाएगा। इससे आधे घंटे पहले यानी साढ़े सात बजे टॉस होगा। लेकिन अगर यूएसएस की बात करें तो वहां पर सुबह होगी। न्यू यॉर्क के वैदर की बात की जाए तो 9 जून को एक्यूवेदर के अनुसार सुबह साढ़े दस बजे आधी तूफान आने की आशंका जताई जा रही है। रविवार सुबह दस बजे 15 प्रतिशत बारिश की आशंका है। इसके बाद करीब 11 बजे 51 प्रतिशत बारिश की बात कही जा रही है। लेकिन जैसे ​जैसे दिन आगे बढ़ेगा, बारिश की आशंका कम हो जाएगी। दोपहर करीब 12 बजे तक बा​दल छाए रहने की बात सामने आ रही है। इसलिए बीच में कुछ देर के लिए ही सही, लेकिन बारिश विलेन बनेगी, अभी तो यही लग रहा है। 

मैच रद होने की संभावना काफी कम 

इस बीच अभी तक की खबरें को मानें तो जब मुकाबला शुरू होगा, उस वक्त बारिश की आशंका ज्यादा है। लेकिन अगर दो घंटे बीत गए और बारिश ना हुई तो फिर डरने और घबराने की बात नहीं है। यानी हो सकता है कि मैच अपने​ निर्धारित समय यानी भारतीय समय अनुसार शाम आठ बजे शुरू न हो पाए। लेकिन इतना तो तय है कि कुछ देर मैच में भले ही व्यवधान पड़े या फिर देरी से शुरू हो, लेकिन मैच खेला जाएगा और रिजल्ट आने की भी पूरी संभावना है। इसलिए बहुत ज्यादा निराश होने की जरूरत नहीं है। 

भारत और पाकिस्तान में से किसे होगा फायदा 

इस बीच वैसे तो ऐसा नहीं होगा, लेकिन एक बार को मान लीजिए कि बारिश के कारण मैच ना हो पाया और उसे रद घोषित कर दिया गया तो क्या होगा। चुं​कि आईसीसी ने इस मैच के लिए कोई भी रिजर्व डे नहीं रखा है, इसलिए अगर मैच ना हुआ तो फिर दोनों टीमों को एक एक अंक दे दिया जाएगा। इससे भारतीय टीम के अंक बढ़कर तीन हो जाएंगे, क्योंकि टीम इंडिया इससे पहले आयरलैंड को हराकर यहां आ रही है। वहीं बात अगर पाकिस्तान की करें तो उसके पास केवल एक ही अंक रहेगा, क्योंकि पाकिस्तान को अपने पिछले मैच में यूएस के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इससे टीम इंडिया के लिए जहां सुपर 8 की राह आसान हो जाएगी, वहीं पाकिस्तान के लिए मुश्किलें और बढ़ जाएंगी। 

यह भी पढ़ें 

पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा रिकॉर्ड बनाने के करीब रोहित शर्मा, युवराज सिंह छुट जाएंगे पीछे

IND vs PAK: टॉस का बॉस ही जीतेगा भारत-पाकिस्तान मैच! यकीन ना हो तो देख लो ये चौंकाने वाला आंकड़ा

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement