Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs SL 3rd ODI: गेंदबाज करेंगे कमाल या बल्लेबाजों की लगेगी लॉटरी, टॉस का रोल होगा अहम; जानिए पिच रिपोर्ट

IND vs SL 3rd ODI: गेंदबाज करेंगे कमाल या बल्लेबाजों की लगेगी लॉटरी, टॉस का रोल होगा अहम; जानिए पिच रिपोर्ट

IND vs SL 3rd ODI: भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा वनडे मैच 7 अगस्त को होगा। इस मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज में बराबरी हासिल करना चाहेगी। बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन की वजह से टीम इंडिया को दूसरे वनडे में हार मिली थी।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Aug 06, 2024 19:37 IST, Updated : Aug 07, 2024 1:02 IST
Indian Cricket Team- India TV Hindi
Image Source : GETTY Indian Cricket Team

India vs Sri Lanka 3rd ODI Pitch Report: भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा वनडे मैच 7 अगस्त को कोलंबो के आर प्रेमदासा मैदान पर खेला जाएगा। टीम इंडिया अभी सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही है। भारतीय टीम को दूसरे वनडे मैच में 32 रनों से हार झेलनी पड़ी थी। जबकि पहला मुकाबला टाई रहा था। अब सीरीज हारने से बचने के लिए टीम इंडिया को तीसरा मुकाबला हर हाल में जीतना होगा। 

टॉस का रोल होगा अहम

कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम की पिच पर पहले दोनों मैचों में स्पिनर्स ने कमाल का प्रदर्शन किया है। दूसरे वनडे मैच में जेफरी वांडरसे टीम इंडिया के लिए बुरा सपना साबित हुए थे और उन्होंने 6 विकेट हासिल किए थे। कोलंबो की पिच पर पहले बैटिंग करने वाली टीम को फायदा मिल सकता है, क्योंकि बाद में पिच स्लो हो जाती है। तीसरे वनडे में भी पिच धीमी होने की संभावना है। ऐसे में टॉस का रोल अहम हो सकता है। श्रीलंका ने पहले दोनों वनडे मैचों में टॉस जीता था। टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग ही करना चाहेगी, क्योंकि बाद में बैटिंग करना मुश्किल हो जाता है।

कोलंबो में खेले गए हैं इतने मुकाबले 

कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में अभी तक कुल 162 वनडे मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 89 में पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीते हैं। वहीं 65 मैचों में बाद में चेज करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 231 रन और दूसरी पारी का औसत स्कोर 190 रन है। 

यहां पर सबसे बड़ा 375 रनों का स्कोर भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ बनाया था। वहीं सबसे कम 50 रनों का स्कोर श्रीलंका ने भारत के खिलाफ बनाया था। 292 रनों का हाईएस्ट टोटल चेज श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था। 

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम: 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, ऋषभ पंत, खलील अहमद, रियान पराग ,हर्षित राणा। 

यह भी पढ़ें: 

IND vs SL: टीम इंडिया के सामने बड़ा संकट, कही दोहरा ना दिया जाए 1997 का इतिहास 

Neeraj Chopra Final Date Time: नीरज चोपड़ा का प्रहार, अब गोल्ड मेडल के लिए इस दिन होगा मुकाबला

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement