Saturday, December 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. 'मुझे ये अवॉर्ड क्यों मिला'- POTM जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने धोनी ने मैच के बाद कह दी बड़ी बात

'मुझे ये अवॉर्ड क्यों मिला'- POTM जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने धोनी ने मैच के बाद कह दी बड़ी बात

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में एमएस धोनी ने मात्र 11 गेंदों पर 26 रन बनाकर मैच का रुख पलट दिया। इस शानदार पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। 2206 दिनों के बाद धोनी ने आईपीएल में प्लेयर ऑफ द का अवॉर्ड जीता।

Written By: Hitesh Jha
Published : Apr 15, 2025 06:51 am IST, Updated : Apr 15, 2025 06:51 am IST
MS Dhoni- India TV Hindi
Image Source : AP एमएस धोनी

IPL 2025 का 30वां मुकाबला 14 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में एमएस धोनी ने 11 गेंदों में नाबाद 26 रनों की पारी खेली और टीम की जीत में अपना अहम योगदान दिया। धोनी को अपनी इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। इसी के साथ धोनी आईपीएल के इतिहास में ये अवॉर्ड जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने गए। हालांकि जब उन्हें POTM अवॉर्ड मिला तो वह थोड़े हैरान दिखे। उन्होंने कहा कि मुझे ये अवॉर्ड क्यों दे रहे हो।

POTM अवॉर्ड मिलने के बाद धोनी ने क्या कहा?

POTM अवॉर्ड लेने के दौरान धोनी ने एक खिलाड़ी का नाम लिया जिसे यह अवॉर्ड मिल सकता था। धोनी ने मैच के बाद कहा, अभी भी वह यही सोच रहे हैं कि यह अवॉर्ड उन्हें क्यों मिला। नूर ने वाकई बहुत अच्छी गेंदबाजी की। नई गेंद से गेंदबाजों ने काफी अच्छी गेंदबाजी की। आपको बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में नूर अहमद ने 4 ओवर के कोटे में मात्र 13 रन खर्च किए, हालांकि वह इस मैच में विकेट नहीं ले पाए।

बल्लेबाजी में सुधार करने की जरूरत: एमएस धोनी

मुकाबला जीतने के बाद धोनी ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा कि जीत मिलने पर अच्छा लगता है। जब आप इस तरह का टूर्नामेंट खेलते हैं, तो आप मैच जीतना चाहते हैं। दुर्भाग्य से पहले के मैचों के रिजल्ट टीम के पक्ष में नहीं गए। इसके कई कारण हो सकते हैं। जीतना अच्छा है। इससे पूरी टीम को आत्मविश्वास मिलता है और हमें उन चीजों में सुधार करने में मदद मिलती है, जिनमें हम सुधार करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि यह एक कठिन मैच था। एक गेंदबाजी यूनिट के रूप में हमने अच्छा प्रदर्शन किया। एक बल्लेबाजी यूनिट के रूप में, हम बेहतर कर सकते हैं। 

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस मैच में 167 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी। इस रन चेज के दौरान एक बार फिर CSK की पारी लड़खड़ा गई थी। 111 के स्कोर पर चेन्नई का पांचवां विकेट गिरा था, उसके बाद एमएस धोनी बल्लेबाजी करने आए। धोनी ने शिवम दुबे के साथ मिलकर 57 रनों की नाबाद अर्धशतकीय साझेदारी की और टीम को 3 गेंदें शेष रहते ही जीत दिलाई। यह इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स की दूसरी जीत है। CSK 4 अंकों के साथ अभी भी पॉइंट्स टेबल में 10वें पायदान पर है।

यह भी पढ़ें

PBKS vs KKR: बल्लेबाज या गेंदबाज मुल्लांपुर की पिच पर किसका रहेगा बोलबाल? जानें यहां

लखनऊ की हार में हीरो ही बन गया विलेन, सारी नक्शेबाजी धरी रह गई

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement