Wednesday, July 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. वर्ल्ड कप की एक सेंचुरी ने बदल दी भारत में क्रिकेट की तस्वीर, आज तक नहीं टूटा ये कीर्तिमान

वर्ल्ड कप की एक सेंचुरी ने बदल दी भारत में क्रिकेट की तस्वीर, आज तक नहीं टूटा ये कीर्तिमान

Kapil Dev: कपिल देव की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 1983 का वर्ल्ड कप अपने नाम किया था। फाइनल में वेस्टइंडीज को हराने से पहले कपिल देव ने एक रिकॉर्ड पारी खेली थी, जिसे आज भी याद किया जाता है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Jun 18, 2025 11:06 IST, Updated : Jun 18, 2025 11:06 IST
kapil dev
Image Source : GETTY कपिल देव

Kapil Dev in World Cup 1983: 18 जून की तारीख भारतीय क्रिकेट के इतिहास में एक अलग ही मुकाम रखती है। साल  1983 में आज के दिन जो कुछ हुआ था, वो कई साल तक याद रखा गया। हालांकि अब इसकी कुछ छवियां घूमिल हो गई हैं, लेकिन इसके बाद भी कितने की रिकॉर्ड ये एक सेंचुरी समेटे हुए हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के तब के कप्तान रहे कपिल देव ने जब वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ विस्फोटक शतक जड़ा तो हर कोई दंग रह गया। चलिए आपको इस मैच और पारी की कुछ खास बातें बताते हैं। 

कपिल देव ने साल 1983 के वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली थी 175 रनों की नाबाद पारी 

भारत ने साल 1983 में पहली बार वर्ल्ड कप अपने नाम किया था। ये तो सभी को याद है, लेकिन फाइनल से पहले एक पारी कपिल देव के बल्ले से आई थी, ये बहुत से लोग अब भूल गए होंगे। दरअसल यही वो पारी थी, जिसने भारत को विश्व कप जिताने में अहम भूमिका अदा की। कपिल देव ने जिम्बाब्वे के खिलाफ इस खास मुकाबले में 175 रनों की नाबाद पारी खेली थी। तब क्रिकेट इतन आक्रामक अंदाज में नहीं खेला जाता था, बावजूद इसके कपिल देव ने 138 बॉल पर ही इतने रन ठोक दिए थे। 

कपिल देव ने बनाया था ये कीर्तिमान

सबसे खास बात ये है कि ये किसी भी भारतीय बल्लेबाज की ओर से वनडे लगाया गया पहला शतक था। जाहिर है कि वर्ल्ड कप में भी ये किसी भारतीय क पहला ही शतक था। यानी इससे पहले वनडे में किसी भी भारतीय बल्लेबाज ने शतक नहीं लगाया था। कपिल देव ने ना केवल शतक लगाया, बल्कि 175 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। कपिल की ये पारी तब आई थी, जब भारतीय टीम जिम्बाब्वे जैसी कमजोर मानी जाने वाली टीम के खिलाफ केवल 30 रन पर अपने 5 विकेट गवां चुकी थी। यानी कपिल देव नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने आए थे। वनडे क्रिकेट में ये आज भी नंबर 6 के बल्लेबाज की दूसरी सबसे बड़ी पारी है। 

विश्व विजेता बनने के बाद बदल गई भारत में क्रिकेट की तस्वीर

साल 1983 से लकर अब तक कितने ही और विश्व कप हो चुके हैं। इस दौरान बदल बदल कर कितने ही कप्तान भी बने, लेकिन कोई भी भारतीय कप्तान वर्ल्ड कप में कपिल देव से बड़ी पारी नहीं खेल पाया है। इतना ही नहीं, कपिल देव ने उस मैच में केवल 175 रन ही नहीं बनाए, बल्कि 32 रन देकर एक विकेट भी हासिल किया था। वनडे क्रिकेट में एक विकेट लेकर इतना बड़ा स्कोर आज तक किसी भी भारतीय ने नहीं बनाया है। यही वो मैच था, जिसने भारत को विश्व कप जीतने की राह पर अग्रसर किया और भारत ने वेस्टइंडीज जैसी धाकड़ टीम को हराकर पहली बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया। इसी विश्व कप के बाद भारत में क्रिकेट की तस्वीर पूरी तरह से बदल गई, जिसे आज आप देख भी रहे हैं। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement