भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा अभी जारी है। इस बीच भारत में रणजी ट्रॉफी का दौर चल रहा है। जो खिलाड़ी उस सीरीज के लिए नहीं चुने गए हैं, वो इस डोमेस्टिक क्रिकेट में अपना जलवा दिखा रहे हैं। इस बीच करुण नायर ने भी एक शतक लगाने का काम किया है। ये केवल शतक नहीं, बल्कि बड़ा शतक है। हालांकि जब करुण नायर को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए चुना गया था, तब उनके बल्ला एक एक रन के लिए तरस रहा था, लेकिन अब उनका बल्ला चल निकला है।
टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगा चुके हैं करुण नायर
करुण नायर की गिनती भारत के उन चुनिंदा बल्लेबाजों में होती है, जिन्होंने टेस्ट में तिहरा शतक लगाया है। हालांकि यही एक तिहरा शतक है, जिसको लेकर नायर की चर्चा होती है, बाकी अपने इंटरनेशनल करियर में नायर ने कुछ भी ऐसा नहीं किया, जो याद किया जा सके। जब उन्होंने तिहरा शतक लगाया था, उसके कुछ ही मैचों के बाद वे टीम से बाहर हो गए थे, क्योंकि उनके बाद उनके बल्ले से रन आए ही नहीं। हालांकि इस दौरान वे डोमेस्टिक क्रिकेट में रनों का अंबार लगाते चले गए। आखिरकार करीब आठ साल बाद करुण नायर को भारत के लिए फिर से खेलने का मौका मिला। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में वापस लाया गया।
इंग्लैंड सीरीज में केवल एक अर्धशतक लगा पाए करुण
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में वापसी करुण नायर के लिए एक बड़ा मौका था। उम्मीद की जा रही थी कि वे यहां रन बनाएंगे और अपनी जगह टीम में पक्की करेंगे। लेकिन वे वहां पूरी तरह से फ्लॉप रहे। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में से करुण नायर को चार मैच खेलने के लिए मिले। यानी उन्हें कुल आठ पारियां मिलीं। लेकिन इसमें से केवल एक ही बार ऐसा हुआ, जब वे 50 का आंकड़ा पार कर पाए। आखिरी टेस्ट में उन्होंने 57 रन बनाए और आउट हो गए। जैसी कि उम्मीद थी, वैसा ही हुआ। वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए करुण नायर को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।
रणजी ट्रॉफी मं खेल दी 174 रनों की नाबाद पारी
अब जबकि भारत में रणजी ट्रॉफी के मैच शुरू हुए तो करुण नायर कर्नाटक के लिए खेल रहे हैं। नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए उतरे करुण नायर ने 267 बॉल पर 174 रन बना लिए हैं और अभी तक खेल रहे हैं। करुण के बल्ले से इस दौरान 14 चौके और तीन छक्के आए। अभी करुण नाबाद हैं और उनके पास मौका है कि वे दोहरा शतक लगाएं। ऐसे में अब सवाल ये है कि क्या करुण की ये पारी फिर से उन्हें टीम इंडिया में एंट्री दिलाने के लिए काफी होगी। अब भारतीय टीम नवंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी, उसके लिए टीम का ऐलान होना बाकी है। देखना होगा कि सेलेक्टर्स करुण को लेकर कुछ सोचते हैं या फिर उनकी पारी का अंत हो चुका है।
यह भी पढ़ें
IND vs AUS T20Is: कब से शुरू होगी भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज, मैचों के वक्त में है बदलाव