Saturday, April 27, 2024
Advertisement

Kenya vs Cameroon: 20 गेंद में ही खत्म हो गया 20 ओवर का मैच, कैमरून ने 28 रन में गंवा दिए 10 विकेट

Kenya vs Cameroon: अफ्रीका क्रिकेट एसोसिएशन कप 2022 के 9वें मैच में केन्या ने 20 ओवर का मैच 20 गेंदों में ही खत्म कर दिया।

Priyam Sinha Written By: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Published on: September 20, 2022 13:38 IST
Kenya vs Cameroon- India TV Hindi
Image Source : TWITTER Kenya vs Cameroon

Highlights

  • केन्या ने 20 गेदों में ही कैमरून को टी20 मैच में दी मात
  • महज 28 रन में कैमरून ने गंवा दिए 10 विकेट
  • अफ्रीका क्रिकेट एसोसिएशन कप में केन्या ने कैमरून को 9 विकेट से हराया

Kenya vs Cameroon: अफ्रीका क्रिकेट एसोसिएशन कप 2022 के 9वें मैच में कुछ ऐसा देखने को मिला जो काफी कम होता है। दरअसल बेनोनी में केन्या व कैमरून के बीच खेला गया यह मुकाबला महज 20 गेंदों में ही खत्म हो गया। जी हां 20 ओवर का मैच महज 20 गेंदों में खत्म हुआ और इस मैच को खत्म किया दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम केन्या ने। इस मैच में पहले खेलते हुए कैमरून की टीम 48 रनों पर सिमट गई थी और जवाब में केन्या ने आसानी से फटाफट यह लक्ष्य हासिल कर लिया।

49 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केन्या की टीम ने महज 3.2 ओवर यानी 20 गेंदों में ही यह आसान लक्ष्य हासिल कर लिया। इस तरह केन्या की टीम 20 ओवर का मैच 20 गेंदों में ही खत्म कर दिया। केन्या ने यह मैच 9 विकेट से 100 गेंद शेष रहते हुए अपने नाम किया। सलामी बल्लेबाज रुषभ पटेल 7 गेंदों पर 14 रन बनाकर आउट हो गए थे। सुखदीप सिंह ने 10 गेंदों पर नाबाद 26 रन बनाए और नेहेमिया ओधियांबो 3 गेंदों पर 7 रन बनाकर नॉटआउट रहे। 

टी20 में सबसे ज्यादा गेंद शेष रहते हुए जीत

  1. ऑस्ट्रिया ने तुर्की को 104 गेंद शेष रहते 10 विकेट से हराया
  2. ओमान ने फिलीपींस को 103 गेंद शेष रहते 9 विकेट से शिकस्त दी
  3. लक्जमबर्ग ने तुर्की के खिलाफ 101 गेंद शेष रहते 8 विकेट से मैच जीता
  4. केन्या ने 100 गेंदें शेष रहते हुए कैमरून को 9 विकेट से मात दी (इस मैच में)

28 रन में कैमरून ने गंवाए 10 विकेट

इस मैच में केन्या के कप्तान शेम नगोचे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले खेलते हुए कैमरून की टीम ने 4.5 ओवर तक 20 रन बना लिए थे बिना किसी नुकसान के। इसके बाद जैसे ही गेरार्ड मुथुई ने ब्रूनो टौबे को आउट किया फिर अगले 28 रन में ही पूरी टीम सिमट गई। इस तरह कैमरून की टीम 14.2 ओवर में महज 48 रन पर ही ऑलआउट हो गई। केन्या के लिए कप्तान नगोचे और गेंदबाज यश टलाटी ने 3-3 विकेट लिए। इसके अलावा लुकास ओल्यूच को भी दो विकेट मिले।

यह भी पढ़ें:-

ICC Rules Changed: टी20 वर्ल्ड कप से पहले आईसीसी ने बदले कई नियम, जानिए कब से लागू होंगे ये 7 बदलाव

SA T20 League: साउथ अफ्रीका T20 लीग में नेशनल कैप्टेन की हुई बेकदरी, किसी भी टीम ने नहीं खरीदा

T20 World Cup में किसने बनाए सबसे ज्यादा रन, कौन है टूर्नामेंट का लीडिंग विकेट टेकर; देखें लिस्ट

Rubel Hossain Retirement: बांग्लादेश को लगा बड़ा झटका, तेज गेंदबाज ने 32 साल की उम्र में लिया संन्यास

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement