Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. छोटी सी पारी से कायरन पोलार्ड का बड़ा करिश्मा, T20 क्रिकेट के इतिहास में ऐसा करने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज

छोटी सी पारी से कायरन पोलार्ड का बड़ा करिश्मा, T20 क्रिकेट के इतिहास में ऐसा करने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज

स्टार ऑलराउंडर कायरन पोलार्ड इस समय CPL 2025 में खेल रहे हैं, जहां उनके बल्ले से खूब रन निकल रहे हैं। अब उन्होंने एक खास मुकाम हासिल किया है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Aug 30, 2025 12:17 pm IST, Updated : Aug 30, 2025 12:17 pm IST
Kieron Pollard- India TV Hindi
Image Source : GETTY कायरन पोलार्ड

38 साल के कायरन पोलार्ड इस समय कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 में खेल रहे हैं, जहां वह ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम का हिस्सा हैं और अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे हैं। ट्रिनबागो की टीम ने बारबाडोस रॉयल्स की टीम को 7 विकेट से शिकस्त दी है। इस मैच में बारबाडोस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 178 रन बनाए। बाद में ट्रिनबागो की टीम के लिए कोलिन मुनरो और निकोलस पूरन ने अर्धशतक लगाए। इन दोनों प्लेयर्स की वजह से ही टीम जीत दर्ज करने में सफल रही।

पोलार्ड ने टी20 क्रिकेट में पूरे किए 14000 रन

बारबाडोस रॉयल्स के खिलाफ खेलते हुए कायरन पोलार्ड ने 9 गेंदों में कुल 19 रन बनाए, जिसमें दो चौके और एक छक्का शामिल रहा। टी20 क्रिकेट में उन्हें 14000 रन पूरे करने के लिए 19 रनों की ही जरूरत थी। जो उन्होंने छोटी सी पारी खेलकर पूरे कर लिए। पोलार्ड टी20 क्रिकेट में 14000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बने हैं। उनसे पहले क्रिस गेल (14562 रन) ऐसा कर चुके हैं।

CPL 2025 के मौजूदा सीजन में कर रहे दमदर प्रदर्शन

कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 के आगामी सीजन में कायरन पोलार्ड अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्होंने सेंट लुसिया किंग्स के खिलाफ अर्धशतक भी लगाया था। तब उन्होंने 65 रनों की पारी खेलकर अपने दम पर टीम को जीत दिलाई थी। पोलार्ड ने वेस्टइंडीज की टीम के लिए T20I क्रिकेट में कुल 101 मुकाबले खेले थे। इसके बाद वह आईपीएल, पाकिस्तान सुपर लीग, बांग्लादेश प्रीमियर लीग, BBL और SA20 में भी खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने टी20 क्रिकेट के 712 मैचों में कुल 14000 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 64 अर्धशतक शामिल रहे हैं।

कायरन पोलार्ड निचले क्रम पर उतरकर ताबड़तोड़ बैटिंग करने के लिए जाने जाते हैं और एक बार क्रीज पर वह सेट हो गए, तो उनके बल्ले से बड़ी पारी आना तय है। इसके अलावा वह अच्छी गेंदबाजी भी कर लेते हैं। टी20 क्रिकेट में वह 332 विकेट भी हासिल कर चुके हैं। वहीं उनकी फील्डिंग का भी कोई सानी नहीं है।

यह भी पढ़ें:

शाहीन अफरीदी ने जसप्रीत बुमराह को छोड़ा पीछे, टी20 क्रिकेट में कर डाला ऐसा कमाल

DPL 2025 में हुआ हाईवोल्टेज ड्रामा, बीच ग्राउंड में भिड़े नितीश और दिग्वेश; हाथापाई की भी नौबत आई

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement