Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. DPL 2025 में हुआ हाईवोल्टेज ड्रामा, बीच ग्राउंड में भिड़े नितीश और दिग्वेश; हाथापाई की भी नौबत आई

DPL 2025 में हुआ हाईवोल्टेज ड्रामा, बीच ग्राउंड में भिड़े नितीश और दिग्वेश; हाथापाई की भी नौबत आई

साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स की टीम को वेस्ट दिल्ली लायंस की टीम ने 7 विकेट से पटखनी दी है। वेस्ट दिल्ली की टीम के लिए नितीश राणा ने बेहतरीन 134 रनों की पारी खेली है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Aug 30, 2025 09:44 am IST, Updated : Aug 30, 2025 10:31 am IST
nitish rana- India TV Hindi
Image Source : @DELHIPLT20 X नितीश राणा

दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 का रोमांच अपने चरम पर पहुंच चुका है। जहां एलिमिनेटर मैच में वेस्ट दिल्ली लॉयंस ने साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स को 7 विकेट से हरा दिया। इस मैच में वेस्ट दिल्ली लायंस की टीम के लिए कप्तान नितीश राणा सबसे बड़े हीरो बने और दमदार शतक लगाते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। लेकिन मैच में उनकी बॉलर दिग्वेश राठी से हाथापाई होते-होते बची।

आपस में भिड़े दिग्वेश और नितीश राणा

दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 लीग के मैच में दिग्वेश राठी गेंद फेंकने के लिए रन अप लेते हैं और क्रीज के पास आते हैं, लेकिन इसके बाद वह गेंद नहीं फेंकते हैं। तब स्ट्राइक एंड पर खड़े नितीश राणा परेशान लगते हैं। फिर जब दिग्वेश दोबारा गेंदबाजी करने के लिए तैयार हुए, तो नितीश स्टंस के आगे से हट गए। इसके बाद तो दोनों प्लेयर्स के बीच जमकर जुबानी जंग हुई और नितीश गुस्से में दिग्वेश को कुछ इशारे करते हुए दिखाई देते हैं। फिर अगली गेंद पर वह छक्का जड़ देते हैं। लेकिन मामला यहां पर भी शांत नहीं होता है और दोनों प्लेयर्स के बीच जमकर बहस होती है। सभी प्लेयर्स जमा हो जाते हैं और दोनों को हटाने की कोशिश भी करते हैं।

नितीश राणा ने लगाया दमदार शतक

मैच में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 201 रन बनाए थे। टीम के लिए तेजस्वी दहिया ने सबसे ज्यादा 60 रनों की पारी खेली। इसके बाद बड़े टारगेट का पीछा करने उतरी वेस्ट दिल्ली लायंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही। जब अंकित कुमार और आयुष दोसेजा जल्दी पवेलियन लौट गए।   ऐसे में लगा कि साउथ दिल्ली की टीम आसानी से मुकाबला जीत जाएगी, लेकिन वेस्ट दिल्ली लायंस के कप्तान नितीश राणा कुछ और ही सोचकर मैदान पर आए थे। उन्होंने 55 गेंदों में 134 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 15 छक्के शामिल रहे। उनकी वजह से ही टीम 7 विकेट से जीत दर्ज करने में सफल रही। दमदार खेल के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला।

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान 9 साल बाद इस टीम के खिलाफ खेलेगा T20I मैच, ऐसी हो सकती है मुकाबले के लिए Playing 11

पाकिस्तान के लिए हीरो बने ये 2 प्लेयर्स, ट्राई सीरीज के पहले मुकाबले में दिलाई जीत

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement