कायरन पोलार्ड की गिनती दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में होती है। वह निचले क्रम पर उतरकर तेजी के साथ रन बनाने के लिए जाने जाते हैं। अब एमआई न्यूयॉर्क के साथ मेजर लीग क्रिकेट 2025 का फाइनल जीतते ही उन्होंने कमाल कर दिया। MLC 2025 का खिताब एमआई न्यूयॉर्क की टीम ने वॉशिंगटन फ्रीडम को 5 रन से हराकर अपने नाम कर लिया। मैच में एमआई न्यूयॉर्क ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 180 रन बनाए। इसके बाद वॉशिंगटन की टीम 175 रन बना पाई।
ड्वेन ब्रावो के बराबर पहुंचे पोलार्ड
कायरन पोलार्ड मैच में बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके अलावा गेंदबाजी करते हुए उन्होंने दो ओवर किए और 20 रन लुटाए, जिसमें वह कोई विकेट नहीं ले सके। लेकिन एमआई न्यूयॉर्क के खिताब जीतते ही उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। अब वह टी20 क्रिकेट में संयुक्त रूप से ज्यादा फाइनल जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। पोलार्ड के टी20 क्रिकेट में ये 17वां मुकाबला जीता है। वहीं वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो ने भी टी20 क्रिकेट में 17 फाइनल मुकाबले जीते थे।
T20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा फाइनल जीतने वाले खिलाड़ी:
कायरन पोलार्ड-17
ड्वेन ब्रावो-17
शोएब मलिक-16
टी20 क्रिकेट में बना चुके 13000 से ज्यादा रन
कायरन पोलार्ड ने अभी तक टी20 क्रिकेट के 707 मुकाबलों में कुल 13854 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से एक शतक और 63 अर्धशतक निकले हैं। इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 332 विकेट भी झटके हैं। पोलार्ड 39 साल के हो चुके हैं और वह अभी भी दुनिया भर की लीग्स में खेल रहे हैं।
एमआई न्यूयॉर्क को मिली जीत
एमआई न्यूयॉर्क की टीम के लिए क्विंटन डि कॉक ने बेहतरीन पारी खेली और 77 रन बनाए। उनके अलावा निकोलस पूरन ने 21 रनों का योगदान दिया। कुंवरजीत सिंह 22 रन बनाए। इन प्लेयर्स की वजह से ही एमआई न्यूयॉर्क ने 180 रन बनाए। दूसरी तरफ वॉशिंगटन फ्रीडम के लिए रचिन रवींद्र ने जरूर 70 रन बनाए। वहीं ग्लेन फिलिप्स के बल्ले से 48 निकले। लेकिन ये खिलाड़ी अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।
यह भी पढ़ें:
IPL 2026 से पहले SRH फ्रेंचाइजी का बड़ा फैसला, 18 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले खिलाड़ी को बनाया बॉलिंग कोच
अब बॉलिंग में भी वैभव सूर्यवंशी का कोई तोड़ नहीं, पहला विकेट लेते ही इतिहास में लिखवाया नाम