
मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी एमआई न्यूयॉर्क ने मेजर लीग क्रिकेट 2025 में हिस्सा ले रही है। जहां उसने सीएटल ओर्कास को 7 विकेट से पटखनी दी। इस मैच में एमआई न्यूयॉर्क के लिए कीरोन पोलार्ड ने दमदार प्रदर्शन किया और छक्का जड़कर टीम को जीत दिलाई। सिएटल ओर्कास ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 रन बनाए। इसके बाद बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत एमआई न्यूयॉर्क की टीम ने जीत दर्ज कर ली।
कीरोन पोलार्ड ने की दमदार बल्लेबाजी
बड़े टारगेट का पीछा करने उतरी एमआई न्यूयॉर्क की टीम के लिए मोनांक पटेल ने 50 गेंदों में 93 रन बनाए। इसके बाद माइकल ब्रेसवेल ने 35 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली। अंत में कीरोन पोलार्ड ने रौद्र रूप दिखाया। उन्होंने 10 गेंदों में 26 रन बनाए, जिसमें चार चौके और एक छक्का शामिल रहा। उन्होंने 260.00 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी का नमूना पेश किया और उनके आगे सिएटल ओर्कास के गेंदबाज टिक नहीं पाए। उन्होंने मैच को 19वें ओवर में ही खत्म कर दिया। 19वें ओवर में पोलार्ड ने दो चौके और एक छक्का लगाया।
मोनांक पटेल को मिला प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड
मैच में दमदार 93 रनों की पारी खेलने वाले मोनांक पटेल को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। सिएटल ओर्कास के लिए सिकंदर रजा ने सबसे ज्यादा दो विकेट अपने नाम किए। काइल मेयर्स ने एक विकेट हासिल किया। बाकी के गेंदबाज विकेट लेने में सफल नहीं हो पाए और बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए।
मेयर्स ने खेली 88 रनों की पारी
सिएटल ओर्कास के कप्तान हेनरिक क्लासेन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद टीम के लिए शयान जहांगीर ने 43 रन बनाए। उनके अलावा काइल मेयर्स ने 46 गेंदों में 88 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और 10 छक्के शामिल रहे। क्लासेन ने 27 रनों का योगदान दिया। इन प्लेयर्स की वजह से ही ओर्कास की टीम 200 रन बनाने में सफल रही, लेकिन बाद में गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन की वजह से टीम मैच हार गई।