Tuesday, December 23, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Pakistan vs South Africa: पाकिस्तान को पहले टी20 मैच में मिली करारी हार, साउथ अफ्रीका ने 55 रनों से जीता मुकाबला

Pakistan vs South Africa: पाकिस्तान को पहले टी20 मैच में मिली करारी हार, साउथ अफ्रीका ने 55 रनों से जीता मुकाबला

Pakistan vs South Africa 1st T20I: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला रावलपिंडी के मैदान पर खेला गया, जिसमें अफ्रीकी टीम ने 55 रनों से जीत हासिल करने के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Oct 28, 2025 05:01 pm IST, Updated : Oct 29, 2025 12:04 am IST
PAK vs SA 1st T20I- India TV Hindi
Image Source : AP पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका, पहला टी20 मैच

Pakistan vs South Africa 1st T20I: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले को अफ्रीकी टीम 55 रनों से अपने नाम करने में कामयाब रही। दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला टी20 मैच रावलपिंडी के मैदान पर खेला गया, जिसमें पाकिस्तानी टीम के कप्तान सलमान आगा ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। इस मैच में साउथ अफ्रीका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर 194 रनों का स्कोर बनाया था, जिसमें उनकी तरफ से रीजा हेंड्रिक्स ने जहां 60 रनों की पारी खेली तो वहीं जॉर्ज लिंडे के बल्ले से 36 रनों की पारी देखने को मिली। पाकिस्तान की तरफ से गेंदबाजी में मोहम्मद नवाज ने तीन जबकि सैम अयूब ने 2 विकेट हासिल किए।

वहीं टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम की तरफ से काफी खराब बल्लेबाजी देखने को मिली, जिसमें बाबर आजम जहां अपना खाता भी नहीं खोल पाए तो वहीं कप्तान सलमान आगा सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए। पाकिस्तानी टीम की पारी 18.1 ओवर्स में 139 रन बनाकर सिमट गई। साउथ अफ्रीका की तरफ से गेंदबादी में कॉर्बिन बॉश ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए तो वहीं जॉर्ज लिंडे ने 3 तो वहीं लिजाद विलियम्स 2 विकेट लेने में कामयाब रहे। अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा टी20 मैच 31 अक्टूबर को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा।

पाकिस्तान टीम: सैम अयूब, साहिबजादा फरहान (विकेट कीपर), बाबर आजम, हसन नवाज, सलमान आगा (कप्तान), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद वसीम जूनियर, अबरार अहमद, सलमान मिर्जा, उस्मान खान, उस्मान तारिक, अब्दुल समद

साउथ अफ्रीका टीम: क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), रीजा हेंड्रिक्स, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, डेवाल्ड ब्रेविस, डोनोवन फरेरा (कप्तान), जॉर्ज लिंडे, कॉर्बिन बॉश, नकाबायोमजी पीटर, लुंगी एनगिडी, नंद्रे बर्गर, लिजाद विलियम्स, टोनी डी जोरजी, मैथ्यू ब्रीट्जके, ओटनील बार्टमैन, एंडिले सिमेलेन।

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement