एशिया कप 2025 के दौरान भारत से लगातार तीन बार पिटने के बाद अब पाकिस्तानी क्रिकेट टीम फिर से मैदान में उतरने की तैयारी में है। हालांकि पहले टीम टी20 इंटरनेशनल मैच खेल रही थी, लेकिन अब बारी टेस्ट क्रिकेट की है। अब पाकिस्तानी क्रिकेट टीम में पूर्व कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान भी खेलते हुए दिखाई देंगे। सीरीज काफी करीब है और टीम अब इसकी तैयारी में लगी है।
पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जाएगी दो टेस्ट मैचों की सीरीज
पाकिस्तान क्रिकेट टीम जल्द ही टेस्ट क्रिकेट के लिए मैदान में उतरेगी। इसके साथ ही टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस नए चक्र का भी आगाज करने जा रही है। साउथ अफ्रीका की टीम पाकिस्तान से दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने जा रही है। इसका पहला मुकाबला 12 अक्टूबर से लाहौर में खेला जाएगा। इसके लिए टीम का ऐलान पहले ही कर दिया गया था। टीम की कमान इस बार भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शान मसूद को ही सौंपी है। टीम में बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी लंबे समय बाद एक साथ खेलते हुए नजर आएंगे।
एक साथ खेलेंगे बाबर, रिजवान और शाहीन
बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की वनडे और टी20 इंटरनेशनल से तो करीब करीब विदाई पीसीबी ने कर दी है, लेकिन अभी टेस्ट में ये दोनों खिलाड़ी खेल रहे हैं। पीसीबी ने इस सीरीज के लिए जो टीम चुनी है, वो काफी संतुलित नजर आती है, लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबला करना उसके लिए कतई आसान नहीं होने वाला। ये नहीं भूलना चाहिए कि साउथ अफ्रीका की ही टीम इस वक्त वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की विजेता है, उसने ऑस्ट्रेलिया को हराकर इस खिताब पर कब्जा किया है। पाकिस्तान की धीमी पिचों पर टीम को जरूर कुछ संघर्ष करना पड़ सकता है, लेकिन टीम इस तरह की परिस्थितियों में पहले भी खेल चुकी है। देखना होगा कि इस सीरीज में टीम कैसा प्रदर्शन करती हैं। हालांकि अभी तक तो यही लग रहा है कि सीरीज काफी रोचक हो सकती है।
टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम: शान मसूद (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, आसिफ अफरीदी, बाबर आजम, हसन अली, इमाम-उल-हक, कामरान गुलाम, खुर्रम शहजाद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), नोमान अली, रोहेल नजीर (विकेटकीपर), साजिद खान, सलमान अली आगा, सऊद शकील और शाहीन शाह अफरीदी।
यह भी पढ़ें
IND vs WI: भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरा मुकाबला कब है, नोट कर लीजिए समय और मैच की तारीख