इंडियन प्रीमियर लीग में साल 2025 में खेला गया सीजन राजस्थान रॉयल्स टीम के लिए किसी बुरे सपने से कम साबित नहीं हुआ था, जिसमें टीम 14 लीग मुकाबलों में से सिर्फ चार को ही जीतने में कामयाब हो सकी थी। अब अगले सीजन से पहले राजस्थान रॉयल्स ने बड़े बदलाव के संकेत दिए हैं, जिसमें कोचिंग स्टाफ में राहुल द्रविड़ के हेड कोच पद को छोड़ने के बाद अब फ्रेंचाइजी ने दो और सपोर्ट स्टाफ के सदस्यों के साथ अपने अनुबंध को खत्म कर दिया है।
साईराज बहुतुले और दिशांत याग्निक की हुई छुट्टी
राजस्थान रॉयल्स में राहुल द्रविड़ ने हेड कोच का पद जब छोड़ा था तो उसके बाद फ्रेंचाइजी के सीईओ जैक लश मैक्क्रम भी साथ छोड़ दिया था। वहीं अब क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार फ्रेंचाइजी ने स्पिन बॉलिंग कोच साईराज बहुतुले और फील्डिंग कोच दिशांत याग्निक के साथ अपने अनुबंध को खत्म कर दिया है। बहुतुले आईपीएल 2025 से पहले ही राजस्थान रॉयल्स के स्पिन बॉलिंग कोच बने थे जब उन्होंने बीसीसीआई के बेंगलुरु में मौजूद नेशनल क्रिकेट एकेडमी के कोचिंग स्टाफ से इस्तीफा देकर इस पद को संभाला था। वहीं दिशांत याग्निक का राजस्थान रॉयल्स के साथ लंबा रिश्ता रहा है, जिसमें पहले वह फ्रेंचाइजी के लिए बतौर खिलाड़ी खेले और फिर सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा बनने के साथ फील्डिंग कोच की जिम्मेदारी को संभाल रहे थे।
कुमार संगकारा संभाल सकते हैं हेड कोच पद की जिम्मेदारी
आईपीएल 2026 सीजन को लेकर राजस्थान रॉयल्स ने अभी से अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं, जिसमें हेड कोच का पद कुमार संगकारा का संभालना लगभग तय माना जा रहा है। अभी संगकारा राजस्थान रॉयल्स के लिए डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट के रूप में काम कर रहे हैं, जिसमें वह आईपीएल 2025 से पहले टीम के लिए हेड कोच की जिम्मेदारी को संभाल रहे थे। पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने प्वाइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर रहते हुए खत्म किया था।
ये भी पढ़ें
IND vs AUS: एशिया कप का सबसे बड़ा खिलाड़ी भारत लौटते ही हुआ फुस्स, गोल्डन डक का शिकार
स्टार खिलाड़ी ने चकनाचूर किया टिम साउदी का कीर्तिमान, न्यूजीलैंड के लिए हासिल कर ली पहली पोजीशन