Wednesday, May 15, 2024
Advertisement

Rohit Sharma IND vs AUS: सिक्सर किंग बनने की दहलीज पर रोहित शर्मा, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रच सकते हैं इतिहास

Rohit Sharma IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज में सिर्फ 2 छक्के लगाकर रोहित शर्मा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लेंगे।

Rishikesh Singh Written By: Rishikesh Singh
Updated on: September 17, 2022 14:40 IST
Rohit Sharma- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Rohit Sharma

Highlights

  • ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका से टी20 सीरीज खेलेगा भारत
  • टी20 विश्व कप से पहले भारत में ही होंगे ये दोनों सीरीज
  • 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है टी20 विश्व कप

Rohit Sharma IND vs AUS: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अपने लंबे छक्कों के लिए जाने जाते हैं। रोहित शर्मा टी20 क्रिकेट में सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक हैं। उनके नाम टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन हैं। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 136 मैचों में 32.32 की औसत से 3260 रन बनाए हैं। लेकिन अब रोहित शर्मा के पास टी20 इंटरनेशनल में एक और रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करने का सबसे अच्छा मौका है। विश्व कप से पहले भारत को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 श्रृंखला खेलनी है। इस श्रृंखला में रोहित शर्मा सिर्फ दो छक्के लगाकर एक नया कीर्तिमान हासिल कर लेंगे।

क्या है वो रिकॉर्ड?

रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले टी20 श्रृंखला में सिर्फ दो छक्के लगाकर टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। अभी यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के ओपनर मार्टिन गुप्टिल के पास है। वह इस लिस्ट में 172 छक्कों के साथ पहले स्थान पर हैं। मार्टिन गुप्टिल के ठीक बाद इस लिस्ट में रोहित शर्मा मौजूद हैं। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 171 छक्के लगाये हैं। इस सूची में टी20 क्रिकेट के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल तीसरे स्थान पर हैं। उनके नाम सिर्फ 79 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 124 छक्के लगाये हैं। 

ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेंगी टीम इंडिया 

टी20 विश्व कप से पहले भारतीय टीम को घर पर ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 टी20 मैच खेलने हैं। विश्व कप की तैयारियों के लिए यह दो सीरीज भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। विराट के अलावा टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर लंबे समय से फेल चल रहा है। विश्व कप से पहले टॉप ऑर्डर का फॉर्म में आना बेहद जरूरी है। इन सीरीज में अच्छा खेल दिखाकर टीम इंडिया के पास लय पकड़ने का सही मौका है। 20,23 और 25 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को टी20 मुकाबले खेलने हैं। वहीं 28 सितंबर, 02 और 04 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ। 

भारतीय टीम इन दो सीरीज के लिए इस प्रकार है:-

ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह।

साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement