Sunday, May 19, 2024
Advertisement

Rohit Sharma Captaincy: रोहित शर्मा के निशाने पर कोहली का ‘विराट’ रिकॉर्ड, कल हांगकांग के खिलाफ मैच में होगा ध्वस्त

Rohit Sharma Captaincy: भारत का एशिया कप 2022 में दूसरा मुकाबला कल हांगकांग से होगा।

Written By: Rajeev Rai @Rajeev_Bharat
Updated on: August 30, 2022 7:42 IST
Rohit Sharma, Virat Kohli, Asia Cup 2022, ind vs hkg- India TV Hindi
Image Source : PTI Rohit Sharma and Virat Kohli

Highlights

  • भारत का दूसरा मुकाबला हांगकांग से
  • पहले मैच में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया था
  • रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम को मिली है 30 जीत

Rohit Sharma Captaincy: रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है। टीम इंडिया ने एशिया कप के ग्रुप ए के पहले मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर रोहित के रिकॉर्ड को और बेहतर किया है। भारतीय टीम छह देशों वाले इस टूर्नामेंट का अपना दूसरा मुकाबला बुधवार (31 अगस्त) को हांगकांग के साथ खेलेगी। टीम इंडिया की नजरें इस मुकाबले को जीतकर सुपर 4 में पहुंचने पर होगी। रोहित तुलनात्मक रूप से कमजोर हांगकांग के खिलाफ बल्लेबाजी में जहां अपनी लय हासिल करने की कोशिश करेंगे तो वहीं कप्तानी में भी उनके पास एक खास मुकाम के हासिल करने का मौका होगा।

रोहित की कप्तानी में 31वीं जीत को तैयार टीम इंडिया

रोहित के पास बतौर कप्तान विराट के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका होगा। टीम इंडिया के हांगकांग के खिलाफ मैच जीतते ही रोहित टी20I में सर्वाधिक मैच जीतने वाले भारतीय कप्तानों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे। रोहित की इस फॉर्मेट में यह 31वीं जीत होगी। जबकि विराट की कप्तानी में टीम इंडिया ने 30 मैच जीते थे।

धोनी की कप्तानी में सबसे ज्यादा जीत

टी20I में बतौर कप्तान सर्वाधिक मैच जीतने का रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी के नाम दर्ज है। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया 72 मैच खेली थी और इसमें उसे 41 में जीत और 28 में हार मिली थी। वहीं विराट की कप्तानी में टीम को 50 मैच में 30 में जीत मिली और 16 में हार का सामना करना पड़ा। जबकि रोहित के छोटे से कप्तानी करियर में टीम इंडिया ने 36 मैच में 30 जीत दर्ज किए हैं।

टी20 में भारत के सबसे सफल कप्तान

 

कप्तान मैच जीत हार टॉई कोई परिणाम नहीं जीत प्रतिशत
महेंद्र सिंह धोनी 72 41 28 1 2 59.28
विराट कोहली 50 30 16 2 2 64.58
रोहित शर्मा 36 30 6 0 0 83.33
ऋषभ पंत 5 2 2 0 1 50
शिखर धवन 3 1 2 0 0 33.33

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement