Friday, April 26, 2024
Advertisement

T20 World Cup 2022: टीम में शमी-बुमराह की जगह ले लेंगे ये दो गेंदबाज, जहीर खान ने भी माना घातक

T20 World Cup 2022 की शर्मनाक हार के बाद भुवी और शमी की जगह खतरे में है।

Deepesh Sharma Written By: Deepesh Sharma
Updated on: November 12, 2022 19:04 IST
Bhuvneshwar Kumar- India TV Hindi
Image Source : GETTY भुवनेश्वर कुमार

T20 World Cup 2022: भारतीय क्रिकेट टीम को टी20 वर्ल्ड 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। 9 साल के लंबे इंतजार के बाद भी भारतीय टीम आईसीसी ट्रॉफी जीतने में एक बार फिर से नाकाम रही। ऐसे में एक बात तो तय है कि अब आने वाले समय में भारतीय टीम में कुछ बड़े बदलाव देखने को जरूर मिलने वाले हैं। वहीं आगामी न्यूजीलैंड दौरे से कुछ अच्छे तेज गेंदबाज भी टीम को भविष्य के लिए मिल सकते हैं।

कुलदीप और उमरान से जहीर को उम्मीद

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज और 2011 में विश्व कप विजेता भारतीय टीम के सदस्य जहीर खान का कहना है कि भारत का न्यूजीलैंड का सफेद गेंद का दौरा युवा तेज गेंदबाजों उमरान मालिक और कुलदीप सेन के लिए एक बड़ा अनुभव होगा। जम्मू के तेज गेंदबाज मलिक और मध्य प्रदेश के तेज गेंदबाज सेन ने इंडियन प्रीमियर लीग के 2022 सत्र के दौरान अपनी तेज गति से क्रिकेट विश्व को प्रभावित किया था।

भारत के लिए खेल चुके हैं उमरान

उमरान ने जून में अपने डेब्यू के बाद से भारत के लिए तीन टी20 खेले हैं और वह टी20 तथा वनडे सीरीज दोनों के लिए भारतीय टीम के सदस्य हैं। सेन को टी20 सीरीज की समाप्ति के बाद वनडे सीरीज में भारत की तरफ से पदार्पण करने का मौका मिल सकता है। जहीर के हवाले से प्राइम वीडियो ने कहा, "यह एक रोमांचक सीरीज होगी। मैं इन पिचों पर उमरान मलिक को परफॉर्म करता देखने के लिए बेताब हूं। यह दौरा उनके और कुलदीप सेन के लिए बड़ा अनुभव साबित होगा। न्यूजीलैंड की पिचें तेज गेंदबाजों को मदद करेंगी और इससे दोनों टीमों के भाग्य में अंतर आएगा।"

न्यूजीलैंड में मिलेगी मदद

जहीर इस दौरे के लिए हिंदी कमेंट्री टीम का हिस्सा होंगे। उनके साथ आशीष नेहरा, अजित आगरकर, अजय जडेजा, मोहम्मद कैफ और विवेक राजदान रहेंगे। जहीर ने भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण को सलाह दी कि पहले टी20 के स्थल वेलिंगटन के लिए अपनी रणनीति अच्छी तरह तैयार कर लें जहां हवा तेज चलती है। उन्होंने कहा कि तेज हवा के विपरीत और उसके साथ गेंदबाजी करना आपकी लय को प्रभावित करता है, इसलिए ऐसी परिस्थितियों में गेंदबाजी करने के लिए तैयार रहें।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement