भारतीय अंडर-19 टीम ने दूसरे यूथ वनडे मैच में ऑस्ट्रेलियाई अंडर-19 टीम को 51 रनों से शिकस्त दी है। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 300 रन बनाए। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम सिर्फ 249 रनों पर सिमट गई। भारत के लिए वैभव सूर्यवंशी ने कमाल का प्रदर्शन किया और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
वैभव सूर्यवंशी ने यूथ वनडे मैच में लगाए सबसे ज्यादा छक्के
वैभव सूर्यवंशी ने पारी की शुरुआत से ही सधी हुई बल्लेबाजी की। उन्होंने 68 गेंदों में 70 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 6 छक्के लगाए। इसी के साथ वह यूथ वनडे मैचों में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए। सूर्यवंशी ने अभी तक यूथ वनडे मैचों में कुल 41 छक्के लगा चुके हैं और उन्होंने भारत के ही उन्मुक्त चंद का रिकॉर्ड तोड़ दिया। उन्मुक्त ने यूथ वनडे मैचों में कुल 38 छक्के लगाए थे। बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर वैभव यूथ वनडे मैचों में सिक्सर लगाने के मामले में सभी से आगे निकल गए हैं और उन्होंने टॉप पोजीशन हासिल कर ली है।
सूर्यवंशी आईपीएल में दिखा चुके अपना जलवा
वैभव सूर्यवंशी आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए खेले थे और वह अपनी बैटिंग से सभी को प्रभावित करने में सफल रहे थे। तब उन्होंने कुल 7 मैचों में 252 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल रहा। वह 5 फर्स्ट क्लास और 6 लिस्ट-ए मैच भी खेल चुके हैं।
भारतीय अंडर-19 टीम ने दर्ज की जीत
भारतीय अंडर-19 टीम के लिए वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा और अभिज्ञान कुंडू ने दमदार अर्धशतक लगाए। इन प्लेयर्स की वजह से ही टीम 300 रनों के बड़े स्कोर तक पहुंच पाई। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए जेडन ड्रेपर ने जरूर शतक लगाया और 107 रनों की पारी खेली। लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला पाए। पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 249 रन ही बना पाई।
यह भी पढ़ें:
भारत बनाम पाकिस्तान प्रतिद्वंद्विता पर अब क्या बोले शाहीन अफरीदी, देख रहे फाइनल के सपने
वेस्टइंडीज सीरीज से पहले टीम इंडिया को झटका, ये स्टार खिलाड़ी चोटिल