Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. वैभव सूर्यवंशी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली तूफानी पारी, लगाए कुल 11 चौके-छक्के

वैभव सूर्यवंशी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली तूफानी पारी, लगाए कुल 11 चौके-छक्के

IND vs AUS U19: भारत और ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम के बीच में खेली जा रही तीन मैचों की यूथ वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी के बल्ले से 70 रनों की बेहतरीन पारी देखने को मिली।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Sep 24, 2025 11:33 am IST, Updated : Sep 24, 2025 11:33 am IST
Vaibhav Suryavanshi- India TV Hindi
Image Source : AP वैभव सूर्यवंशी

भारत और ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम के बीच में खेली जा रही तीन मैचों की यूथ वनडे सीरीज के पहले मुकाबले को टीम इंडिया ने आसानी से 7 विकेट से अपने नाम किया था, वहीं इस यूथ वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला ब्रिस्बेन के इयान हीली ओवल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय अंडर-19 टीम टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी है, जिसमें उम्मीद के अनुसार टीम इंडिया के 14 साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी के बल्ले से 70 रनों की तूफानी पारी देखने को मिली है, जिसमें उन्होंने कुल 11 चौके-छक्के लगाए। इस दौरे के शुरू होने से पहले ही वैभव सूर्यवंशी को लेकर लगातार चर्चा देखने को मिल रही थी, जिसमें दूसरे वनडे मैच में उनके बल्ले का कमाल भी फैंस को देखने को मिल गया।

वैभव ने शुरू में संभलकर खेला, फिर लगाए बड़े शॉट

भारतीय अंडर-19 टीम की दूसरे यूथ वनडे मैच में शुरुआत बिल्कुल भी उम्मीद के अनुसार नहीं रही, जिसमें उन्होंने अपना पहला विकेट पारी की दूसरी गेंद पर कप्तान आयुष म्हात्रे के रूप में गंवा दिया। वहीं इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे विहान मल्होत्रा ने वैभव सूर्यवंशी का बखूबी साथ देते हुए शुरू में संभलकर बल्लेबाजी की। टीम इंडिया ने पहले 10 ओवर्स का खेल खत्म होने पर सिर्फ 39 रन बनाए थे। वैभव सूर्यवंशी ने यहां से स्कोर को तेजी के साथ आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी संभालते हुए बड़े शॉट खेलना शुरू किया, जिसमें उन्होंने अपनी फिफ्टी सिर्फ 54 गेंदों में पूरी कर ली।

वैभव सूर्यवंशी अपनी इस पारी को शतक में बदलने में कामयाब नहीं हो सके लेकिन उनके बल्ले से 68 गेंदों में 70 रनों की पारी देखने को मिली, जिसमें उनका विकेट भारतीय मूल के खिलाड़ी यश देशमुख ने हासिल किया। वैभव ने अपनी इस पारी के दौरान कुल छह छक्के और पांच चौके लगाए, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 102.94 का रहा।

पहले मैच में वैभव ने खेली थी 38 रनों की पारी

इस यूथ वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी के बल्ले से 38 रनों की पारी देखने को मिली थी, जिसमें उन्होंने शुरुआत तो काफी तेज की थी, लेकिन इसे बड़ी पारी में बदलने में कामयाब नहीं हो सके थे। वैभव के बल्ले से उनकी इस पारी के दौरान 7 चौके और एक छक्का देखने को मिला था। वहीं भारतीय अंडर-19 टीम ने 226 रनों के टारगेट को सिर्फ 3 विकेट के नुकसान पर 30.3 ओवर्स में हासिल कर लिया था।

ये भी पढ़ें

श्रेयस अय्यर अभी नहीं खेल पाएंगे टेस्ट मुकाबले, वेस्टइंडीज सीरीज से भी रहेंगे बाहर

अभिषेक और गिल को लेकर युवराज सिंह का बड़ा बयान, बड़े मुकाबलों से पहले दी अहम सलाह

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement