Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. कोहली रचने जा रहे विराट कीर्तिमान, करना होगा केवल इतना सा काम

कोहली रचने जा रहे विराट कीर्तिमान, करना होगा केवल इतना सा काम

विराट कोहली 11 जनवरी को जब मोहाली में अफगानिस्तान के खिलाफ पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने के लिए उतरेंगे तो उनके निशाने पर बड़ा कीर्तिमान होगा, जिसका इंतजार वे पिछले कई महीनों से कर रहे थे।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Jan 09, 2024 12:39 IST, Updated : Jan 09, 2024 12:54 IST
विराट कोहली- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV विराट कोहली

Virat Kohli Record in T20 : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और रन मशीन कोहली की एक बार फिर से टी20 इंटरनेशनल में वापसी हो गई है। विराट कोहली आखिरी बार टी20 इंटरनेशनल के मैदान में 10 नवंबर 2022 को उतरे थे। ये टी20 विश्व कप 2022 का सेमीफाइनल था, जो इंग्लैंड के खिलाफ खेला गया था। इस मैच में विराट कोहली ने 50 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। हालांकि इसके बाद से रेस्ट के नाम पर कोहली ने एक भी टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला। लेकिन अब वे करीब 15 महीने बाद 11 जनवरी को मोहाली में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे। इसके साथ ही कुछ और कीर्तिमान उनके निशाने पर आ रहे हैं। 

टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं क्रिस गेल, कोहली चौथे नंबर पर 

टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की ​बात की जाए तो वे वेस्टइंडीज के ​क्रिस गेल हैं। उन्होंने 14,562 रन बनाए हैं। ध्यान रखिएगा कि यहां इंटरनेशनल रनों की बात नहीं हो रही है। टी20 इंटरनेशनल के अलावा बाकी लीग के भी रन यहां पर जुड़े हुए हैं। इसमें बाजी क्रिस गेल मारते हैं। जो अभी भी कहीं न कहीं टी20 लीग खेलते ही हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर आते हैं पाकिस्तान के शोएब मलिक। उन्होंने अब तक टी20 में 12,993 रन बनाए हैं। वहीं तीसरे नंबर की बात की जाए तो इस पर कायरन पोलार्ड हैं, जिनके नाम 12,390 रन दर्ज हैं। चौथे नंबर पर विराट कोहली आते हैं। विराट कोहली अब तक टी20 में 11,965 रन बना चुके हैं। यानी उन्हें अपने 12 हजार रन पूरे करने के लिए केवल 36 रनों की जरूरत है, जो काम विराट कोहली के लिए बहुत ज्यादा बड़ा नहीं है। 

Virat Kohli

Image Source : GETTY
विराट कोहली

विराट कोहली टी20 में पूरे कर सकते हैं अपने 12 हजार रन 

विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल के अलावा केवल आईपीएल ही और खेलते हैं। वहीं उनसे आगे जो बल्लेबाज हैं, वे दुनियाभर की लीग खेलते हैं। वहीं विराट कोहली ने पिछले करीब 15 महीने से टी20 इंटरनेशनल नहीं खेला है, अगर खेलते तो ये रिकॉर्ड कब का टूट गया होता। लेकिन अब अफगानिस्तान के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज में उनके पास मौका है कि वे 36 और रन बनाकर अपने 12 हजार टी20 रन पूरे करें। कोहली की कोशिश होगी कि पहले ही मैच में ये आंकड़ा छुआ जाए, नहीं तो दूसरा और तीसरा मैच तो है ही। यानी पूरी संभावना है कि आईपीएल से पहले पहले कोहली इस मुकाम को छू लेंगे। इसके बाद जब वे आईपीएल में उतरेंगे तो बाकी रन भी उनके खाते में जुड़ेंगे ही। 

विराट कोहली के टी20 इंटरनेशनल में ऐसे हैं आंकड़े 

विराट कोहली एक बार फिर से भारतीय टीम के लिए नंबर तीन पर खेलते हुए नजर आएंगे। उनके अगर केवल टी20 रनों की बात की जाए तो यहां भी वे काफी आगे चल रहे हैं। उनके नाम अब तक 115 मुकाबलों की 107 पारियों में 4008 रन दर्ज हैं। इस फॉर्मेट में उनका औसत 52.73 का है और स्ट्राइक रेट की बात की जाए तो वो भी 137.96 का है। अब देखना ये होगा कि अपनी नई भूमिका में विराट कोहली अफगानिस्तान के खिलाफ किस तरीके से खेलते हैं। सभी की नजर इस पूरी सीरीज में उन पर रहने वाली है। 

इंडिया टीवी पर खेल की ये खबरें भी पढ़ें 

IND vs AFG : पहले टी20 मुकाबले से कटेगा इस बल्लेबाज का पत्ता! जानिए किसकी होगी एंट्री

IND vs AFG T20I : टीम इंडिया के सामने कहीं नहीं टिकती अफगानिस्तान, 2010 से अब तक के आंकड़े

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement