Friday, May 17, 2024
Advertisement

वेस्टइंडीज के खिलाफ अर्धशतक लगाने के बाद क्या बोले विराट कोहली ? मैच में दिखी थी पुरानी झलक

पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि वह शॉट खेलने के अपने इरादों से खुश थे। कोहली ने 41 गेंदों में 52 रन की पारी खेली जिसमें सात चौके और एक छक्का शामिल है। वह पिछले चार मैचों में नहीं चल पाये थे।

Written by: India TV Sports Desk
Updated on: February 19, 2022 9:29 IST
Virat Kohli, India vs West Indies, cricket, sports, IND vs WI, IND vs WI 2nd T20I, India vs West Ind- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/BCCI Virat Kohli

Highlights

  • कोहली ने 41 गेंदों में 52 रन की पारी खेली जिसमें सात चौके और एक छक्का शामिल है
  • विराट के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भी अर्धशतकीय पारी खेली

विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शुक्रवार को दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर अपनी पुरानी फॉर्म की झलक दिखायी और इस पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि वह शॉट खेलने के अपने इरादों से खुश थे। कोहली ने 41 गेंदों में 52 रन की पारी खेली जिसमें सात चौके और एक छक्का शामिल है। वह पिछले चार मैचों में नहीं चल पाये थे। 

कोहली ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ‘‘मैंने सकारात्मक रहने का फैसला किया था, लेकिन फिर हमने कुछ (रोहित शर्मा, सूर्य कुमार यादव) विकेट गंवा दिये। मैं क्रीज पर बने रहना चाहता था लेकिन दुर्भाग्य से आउट हो गया।’’ 

यह भी पढ़ें- IND vs WI : रोमांचक मैच में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 8 रन से हराया, सीरीज पर कब्जा

 

उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपने इरादों से खुश था कि मैं शॉट खेलना चाहता हूं। कई बार जब आप जिम्मेदारी से खेलना चाहते हैं तो स्वयं से पूछते हैं कि क्या आप पारी के शुरू में बड़े शॉट खेलना चाहते हैं। आप लापरवाह नहीं होना चाहते थे लेकिन अपने शॉट भी खेलना चाहते हो। आप यह संतुलन बनाने का प्रयास करते हो।’’ 

इस मैच में विराट के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भी अर्धशतकीय पारी खेली। इन दोनों ही बल्लेबाज के दमदार खेल से भारत ने आखिरी ओवर में 8 रनों से रोमांचक जीत दर्जकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली।

यह भी पढ़ें- IND vs WI : सीरीज जीतने के बाद रोहित शर्मा ने कही ये बड़ी बात

मैच में भारतीय टीम को टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी का मौका मिला था। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए  20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 186 रन का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 178 रन ही बना सकी।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement