Thursday, May 09, 2024
Advertisement

आईपीएल के बाद नीदरलैंड का दौरा करेगा वेस्टइंडीज, वनडे विश्व कप सुपर लीग के तहत होगा सीरीज

क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जॉनी ग्रेव ने शनिवार को कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के समापन के बाद यह सीरीज खेली जाएगी।

India TV Sports Desk Edited by: India TV Sports Desk
Published on: February 19, 2022 12:50 IST
Netherlands, CWI, West Indies, ICC, ICC World cup, Sports, India- India TV Hindi
Image Source : GETTY West Indies cricket team 

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम नीदरलैंड के अपने पहले सीमित ओवरों के दौरे की शुरूआत मई-जून में करेगी। यह दौरा तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए होगा। वनडे सीरीज आईसीसी क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग का हिस्सा होगी। मेजबान के रूप में भारत पहले ही मेगा इवेंट के लिए क्वालीफाई कर चुका है। मैच 31 मई से 4 जून के बीच एमस्टेलवीन के वीआरए क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाएंगे।

क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जॉनी ग्रेव ने शनिवार को कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के समापन के बाद यह सीरीज खेली जाएगी।

यह भी पढ़ें- IND vs WI : बायो बबल के घेरे से बाहर हुए विराट कोहली, वेस्टइंडीज खिलाफ तीसरे टी20 में मिला आराम

ग्रेव ने कहा, "हम आईपीएल के तुरंत बाद इस श्रृंखला को जारी रखने के लिए केएनसीबी (नीदरलैंड क्रिकेट एसोसिएशन) में अपने सहयोगियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और हम अब मैच के कार्यक्रम की घोषणा करने में सक्षम हैं। नीदरलैंड का दौरा हमारे लिए रोमांचक होने वाला है। यह दौरा टीम के लिए पहली बार है।"

यह भी पढ़ें- AUS vs SL: ऑस्ट्रेलिया ने चौथे टी20 मैच में श्रीलंका को 6 विकेट से हराया, सीरीज में बनाया 4-0 की बढ़त

केएनसीबी के उच्च प्रदर्शन प्रबंधक, रोलैंड लेफेबरे ने कहा, "केएनसीबी वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का नीदरलैंड में स्वागत करने के लिए बहुत उत्साहित है। टीम ने पिछली बार 1991 में दो मैचों के लिए हमारे देश का दौरा किया था।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement