Monday, April 29, 2024
Advertisement

5वीं बार भारत ने कटाया सेमीफाइनल का टिकट, टी20 वर्ल्ड कप में हर बार कैसा रहा महिला टीम का प्रदर्शन?

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 5वीं बार टी20 वर्ल्ड के सेमीफाइनल का टिकट कटाया है।

Deepesh Sharma Written By: Deepesh Sharma
Published on: February 21, 2023 16:25 IST
Women's t20 world cup 2023- India TV Hindi
Image Source : PTI Women's t20 world cup 2023

Women's T20 World Cup 2023: साउथ अफ्रीका में इस वक्त महिला टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया का प्रदर्शन अबतक शानदार रहा है। भारतीय टीम ने सोमवार को आयरलैंड के खिलाफ डकवर्थ लुईस से 5 रन से जीत हासिल की और अपना सेमीफाइनल का टिकट हासिल किया। ये 5वां मौका है जब भारतीय टीम इस बड़े टूर्नामेंट के अंतिम 4 तक पहुंच गई है। अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं कि अबतक टी20 वर्ल्ड कप के सभी एडिशन में भारतीय टीम का प्रदर्शन कैसा रहा है।

5 बार कटाया अंतिम 4 का टिकट

भारतीय महिला टीम चार बार अबतक टी20 वर्ल्ड के सेमीफाइनल तक का टिकट कटा चुकी है। सबसे पहली बार भारतीय टीम 2009 में सेमीफाइनल तक पहुंची थी। वहां भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ 52 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं इसके बाद 2010 में भी टीम इंडिया सेमीफाइनल तक पहुंची थी। इस बार ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ भारत को 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी। 

2 बार सेमीफाइनल में हारने के बाद टीम इंडिया 2018 में एक बार फिर से अंतिम 4 तक पहुंची थी। इस बार टीम इंडिया के लिए इंग्लैंड की टीम विलेन बन गई। भारत को यहां 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद 2020 वर्ल्ड कप इतिहास में भारत के लिए सबसे बेहतरीन साल रहा। टीम इंडिया इस साल फाइनल तक पहुंच गई। जहां उन्हें ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ 85 रन से हार का सामना करना पड़ा। 

कई बार पहले ही दौर में हारे

इसके अलावा भारतीय टीम कई बार इस टूर्नामेंट के पहले ही दौर में भी बाहर हुई है। टीम इंडिया 2012, 2014 और 2016 में नॉकआउट स्टेज तक पहुंची ही नहीं। वहीं इस बार साउथ अफ्रीका में भारतीय टीम पहली बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतकर इतिहास रचना चाहेगी।   

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement