Saturday, April 27, 2024
Advertisement

WPL 2023 में RCB को पहली जीत दिलाने वाली कनिका आहूजा कौन? जानिए उनसे जुड़ी सभी बातें

WPL 2023: महिला प्रीमियर लीग में आरसीबी की पहली जीत में 20 साल की कनिका आहूजा का अहम योगदान रहा है।

India TV Sports Desk Written By: India TV Sports Desk
Updated on: March 16, 2023 11:29 IST
WPL 2023- India TV Hindi
Image Source : RCB (TWITTER) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर

WPL 2023: महिला प्रीमियर लीग में बुधवार को यूपी वारियर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में आरसीबी ने यूपी की टीम ने 5 विकेट से हरा दिया। टूर्नामेंट में आरसीबी की यह पहली जीत थी। इस जीत के साथ आरसीबी की टीम प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। आरसीबी की जीत में 20 साल की कनिका आहूजा का अहम योगदान रहा। उन्होंने इस मैच में शानदार पारी खेली। उनके प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

कौन है 20 साल की कनिका

कनिका आहूजा ने इस मैच में 30 गेंदों पर 153.33 की स्ट्राइक रेट से 46 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 8 चौके और एक छक्का लगाया। उनकी इस पारी ने आरसीबी को टूर्नामेंट में पहला अंक हासिल करने में मदद की। कनिका आहूजा की बात करे तो, पंजाब के पटियाला में जन्मी कनिका बचपन से स्‍केटिंग में हाथ आजमाना चाहती थी। उन्होंने स्केटिंग में नेशनल स्‍तर के टूर्नामेंट्स तक में हिस्सा ले रखा है। 

कनिका को क्रिकेट की ओर मोड़ने में उनके कोच का अहम योगदान रहा। स्कूल में कनिका के कोच ने उन्हें क्रिकेट खेलने पर ध्यान देने को कहा। इसके बाद से उन्होंने क्रिकेट खेलाना शुरू कर दिया और इस खेल में आगे बढ़ती चली गई। आज इस खेल ने उन्हें पूरे देश में रातो रात मशहूर कर दिया। कनिका ने 20 साल की उम्र में जो हासिल किया वो अच्छे-अच्छे खिलाड़ियों के बस में नहीं।

कैसा रहा मैच का हाल

यूपी वारियर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के खेले गए इस मैच में आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूपी वारियर्स की टीम 19.3 ओवर में 135 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। 136 के लक्ष्य का पीछ कर रही आरसीबी की टीम ने दो ओवर पहले यानी 18 ओवर में ही 5 विकेट के नुकसान पर 136 रन बना 5 विकेट से यह मुकाबला जीत लिया। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement