Thursday, May 09, 2024
Advertisement

IPL 2018 KXIP VS RCB: बैंगलोर ने 10 विकेट से जीता मैच, प्वाइंट्स टेबल में टॉप-4 से खिसका पंजाब

 बेंगलोर के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पंजाब को 15 ओवरों में 88 रनों पर ढेर कर दिया और फिर 8.1 ओवरों में बिना विकेट खोए लक्ष्य हासिल कर लिया। 

India TV Sports Desk Reported by: India TV Sports Desk
Updated on: May 14, 2018 22:38 IST
किंग्स इलेवन पंजाब VS...- India TV Hindi
किंग्स इलेवन पंजाब VS रॉयल चैलेंजर बैंगलोर

इंदौर: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने सोमवार को होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के मैच में मेजबान किंग्स इलेवन पंजाब को 10 विकेट से हरा दिया। बेंगलोर के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पंजाब को 15 ओवरों में 88 रनों पर ढेर कर दिया और फिर 8.1 ओवरों में बिना विकेट खोए लक्ष्य हासिल कर लिया। 

बेंगलोर के लिए कप्तान विराट कोहली ने नाबाद 48 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 28 गेंदों का सामना किया और छह चौकों के अलावा दो छक्के लगाए। दूसरे सलामी बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने 22 गेंदों में सात चौकों की मदद से 40 रनों की पारी खेली। 

इससे पहले, क्रिस गेल और लोकेश राहुल जैसे स्टार बल्लेबाजों से सजी पंजाब पांच ओवर पहले ही पवेलियन लौट गई। 

अपने दूसरे घर में खेल रही पंजाब के लिए एरॉन फिंच ने सबसे ज्यादा 26 रन बनाए। राहुल ने 21 रनों की पारी खेली। गेल ने 18 रनों का योगदान दिया। 

बेंगलोर के लिए उमेश यादव ने तीन विकेट लिए। मोइन अली, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, कोलिन डी ग्रांडहोम को एक-एक सफलता मिली। तीन बल्लेबाज रन आउट हुए।

22:25 IST बैंगलोर ने 10 विकेट से जीता मैच

22:05 IST 50 रन आए ओवर से

22:00 IST 3 रन आए चौथे ओवर से

21:50 IST तीसरे ओवर की पहली गेंद पर लगा छक्का

21:48 IST 2 ओवर में आरसीबी ने 20 रन बना लिए हैं

विराट कोहली और पार्थिव पटेल क्रीज पर

21:21 IST 88 रन पर ऑल आउट हुई पंजाब, बैंगलोर को मिला 89 रन का लक्ष्य

21:12 IST किंग्स इलेवन पंजाब को लगा नौवां झटका, मोहित शर्मा आउट

21:05 IST किंग्स इलेवन पंजाब को लगा 8वां झटका, एंड्रयू टाय आउट

21:03 IST एंड्रयू टाय आए हैं

21:02 IST किंग्स इलेवन पंजाब को लगा सातवां झटका, अश्विन आउट

21:00 IST किंग्स इलेवन पंजाब को लगा छठा झटका, एरॉन फिंच आउट... 26 बनाए 23 गेंदों पर

20:48 IST अक्षर पटेल आए हैं नए बल्लेबाज

20:44 IST किंग्स इलेवन पंजाब को लगा 5वां झटका, मयंक अग्रवाल आउट... 61 रन के अंदर 5 विकेट गंवा दिए पंजाब ने

20:35 IST मयंक अग्रवाल आए हैं नए बल्लेबाज

20:32 IST किंग्स इलेवन पंजाब को लगा चौथा झटका, स्टोयनिस आउट... चहल की यॉर्कर पर हुए बोल्ड

20:28 IST नए बल्लेबाज आए हैं मार्कस स्टोयनिस

20:25 IST किंग्स इलेवन पंजाब को लगा तीसरा झटका, करुण नायर आउट... सिराज की गेंद पर विराट ने पकड़ा कैच... नायर ने सिर्फ 1 रन बनाया

20:24 IST एरॉन फिंच आए हैं नए बल्लेबाज

20:23 IST किंग्स इलेवन पंजाब को लगा दूसरा झटका, क्रिस गेल आउट... बहुत बड़ी सफलता मिली उमेश यादव को... एक ही ओवर में दो विकेट झटके

20:22 IST करुण नायर आए हैं नए बल्लेबाज

20:20 IST किंग्स इलेवन पंजाब को लगा पहला झटका, के एल राहुल आउट... 15 गेंदों में बनाए 21 रन... उमेश यादव को मिली सफलता

20:17 IST 4 ओवर बाद बिनी किसी नुकसान के 24 रन पंजाब

20:07 IST टिम साउदी ने डाल रहे हैं दूसरा ओवर... 5 गेंदों में कोई रन नहीं आया... लेकिन आखिरी गेंद पर के एल राहुल ने छक्का जड़ा

20:04 IST पहले ओवर से आया सिर्फ 1 रन

20:03 IST पहले ही ओवर में पार्थिव पटेल ने क्रिस गेल का कैच छोड़ दिया

20:01 IST क्रिस गेल और के एल राहुल क्रीज पर... पहला ओवर डाल रहे हैं उमेश यादव

किंग्स इलेवन पंजाब : रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), करुण नायर, लोकेश राहुल, क्रिस गेल, एरॉन फिंच ,मयंक अग्रवाल, बरिन्दर शरण, मोहित शर्मा, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, एंड्रयू टाई। 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), मोइन अली, अब्राहम डिविलियर्स, मंदीप सिंह, कोलिन डी ग्रैंडहोमे, सरफराज खान, टिम साउथी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल। 

20:00 IST पंजाब ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है। मुजीब उर रहमान चोटिल हैं। उनके स्थान पर मार्कस स्टोइनिस को टीम में जगह दी है। बेंगलोर ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। 

19:59 IST बेंगलोर अगर इस मैच में जीत हासिल कर लेती है तो वह प्लेऑफ में जाने की संभावनाओं को बरकरार रखेगी। वहीं पंजाब की कोशिश भी जीत हासिल करते हुए अपनी प्लेऑफ की दावेदारी को मजबूत करने की है। 

19:31 IST बैंगलोर ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement