Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. IPL 2022: रोमांचक मैच हार के बावजूद कप्तान श्रेयस अय्यर ने की खिलाड़ियों की जमकर तारीफ, इसे बताया भविष्य का सितारा

IPL 2022: रोमांचक मैच हार के बावजूद कप्तान श्रेयस अय्यर ने की खिलाड़ियों की जमकर तारीफ, इसे बताया भविष्य का सितारा

टीम को मिली हार के बावजूद कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपने खिलाड़ियों की जमकर सराहना की और कहा की उन्होंने जिस तरह से विरोधी टीम का सामना किया वह शानदार था।

Written by: India TV Sports Desk
Published : May 19, 2022 11:27 IST
Shreyas Iyer,  Rinku Singh,  IPL 2022,  Kolkata Knight Riders,  KKR,  KKR vs LSG,  Lucknow Super Gia- India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM/BCCI लखनऊ के खिलाफ फील्डिंग के दौरान केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के प्लेऑफ से बाहर हो गई है। केकेआर को उसके आखिरी लीग मैच में लखनऊ सुपरजाइंट्स ने दो रन से हराया। टीम को मिली हार के बावजूद कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपने खिलाड़ियों की जमकर सराहना की और कहा की उन्होंने जिस तरह से विरोधी टीम का सामना किया वह शानदार था।

मैच के बाद श्रेयस ने कहा, ''मैं आज बिल्कुल भी दुखी नहीं हूं। आज मैं क्रिकेट के सबसे बेहतरीन मैचों में से एक मैच का हिस्सा था। आज हमारे खिलाड़ियों ने जिस तरह से संघर्ष किया वह अद्भुत था। जब मैंने इस पिच को देखा तो ऐसा नहीं लगा था कि इस पर इतने रन बनेंगे।''

यह भी पढ़ें- IPL 2022: Playoffs में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी लखनऊ सुपर जायंट्स, हार के बाद KKR टूर्नामेंट से बाहर

उन्होंने कहा, ''लखनऊ के बल्लेबाजों ने कमाल की बल्लेबाजी की। हमारे लिए यह करो या मरो की स्थिति थी। मैं लगातार चाह रहा था कि हम विपक्षी पर दबाव बना कर रखें। हमारी टीम ने इस सीजन में कुछ खास नहीं किया।''

श्रेयस ने कहा, ''हमारी टीम के कई खिलाड़ी फॉर्म में नहीं थे। कई लोगों को चोट लगी। हालांकि हमें यहां से काफी कुछ सीख भी मिली है और हमें कुछ नए खिलाड़ी भी मिलें, जिसमें रिंकू जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।''

यह भी पढ़ें- IPL 2022: केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक ने रचा इतिहास, 15 साल में पहली बार हुआ ऐसा

आपको बता दें कि इस मैच में लखनऊ की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया था। लखनऊ ने क्विंटन डिकॉक और केएल राहुल की रिकॉर्ड बल्लेबाजी के दम पर बिना कोई विकेट गंवाए 20 ओवर में 210 रन बनाए, जिसके जवाब में केकेआर की टीम इतने ही ओवरों के खेल में 8 विकेट के नुकसान पर 208 रन ही बना सकी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement