Wednesday, May 08, 2024
Advertisement

IPL 2022: इंग्लैंड दौरे के लिए उमरान मलिक को लेकर सुनील गावस्कर ने बीसीसीआई को दी यह बड़ी सलाह

सनराइजर्स हैदराबाद के जम्मू के 22 साल के तेज गेंदबाज उमरान ने बुधवार रात शानदार गेंदबाजी करते हुए 25 रन देकर पांच विकेट चटकाए। उनका यह प्रदर्शन हालांकि टीम को जीत नहीं दिला सका।

India TV Sports Desk Edited by: India TV Sports Desk
Published on: April 28, 2022 12:20 IST
IPL 2022, SRH, Sunil Gavaskar, Umran Malik,umran malik, gt vs srh, ipl 2022 umran malik, umran malik- India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM/BCCI गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल मैच में विकेट लेने के बाद जश्न मनाते हुए उमरान मलिक

Highlights

  • 22 साल के तेज गेंदबाज उमरान ने गुजरात के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 25 रन देकर पांच विकेट चटकाए
  • उमरान ने पूरे सत्र के दौरान नियमित रूप से 150 किमी प्रति घंटा से अधिक की रफ्तार से गेंदबाजी की है

महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात टाइटंस के खिलाफ पांच विकेट चटकाने वाले युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक को आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल करने का सुझाव दिया है। सनराइजर्स हैदराबाद के जम्मू के 22 साल के तेज गेंदबाज उमरान ने बुधवार रात शानदार गेंदबाजी करते हुए 25 रन देकर पांच विकेट चटकाए। उनका यह प्रदर्शन हालांकि टीम को जीत नहीं दिला सका क्योंकि राशिद खान (11 गेंद में नाबाद 31) और राहुल तेवतिया (21 गेंद में नाबाद 40) ने अंतिम चार ओवर में 56 रन जोड़कर गुजरात टाइटंस को अंतिम गेंद पर जीत दिला दी। गुजरात की टीम ने अंतिम छह गेंद में 22 रन बनाए। 

पूर्व भारतीय कप्तान गावस्कर ने मैच के बाद कमेंटरी करते हुए कहा, ‘‘उसके लिए अगली चुनौती, मुझे लगता है कि भारतीय टीम है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उसे शायद प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका नहीं मिले क्योंकि भारत के पास मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव हैं। इसलिए शायद वह खेल नहीं पाए।’’ 

यह भी पढ़ें- IPL 2022, DC vs KKR Head to Head: केकेआर का रहा है दिल्ली पर दबदबा, देखें कैसा है इस टीम का रिकॉर्ड

गावस्कर ने कहा, ‘‘लेकिन टीम के साथ सिर्फ यात्रा करने से, रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों के साथ यात्रा करने, उनके साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने से देखते हैं, उस पर इसका क्या असर पड़ता है।’’ 

इस युवा तेज गेंदबाज ने पूरे सत्र के दौरान नियमित रूप से 150 किमी प्रति घंटा से अधिक की रफ्तार से गेंदबाजी की है और आठ मैच में अब तक 15.93 के औसत से 15 विकेट चटकाए हैं। 

यह भी पढ़ें- Live streaming, IPL 2022 DC vs KKR: जानें कब, कहां और कैसे देखें दिल्ली और केकेआर के बीच का मैच

 

वहीं भारत का इंग्लैंड दौरा जून में शुरू होगा। दोनों टीम सबसे पहले पांच मैच की सीरीज का अंतिम टेस्ट खेलेंगी जिसे पिछले साल कोविड-19 के कारण रद्द कर दिया गया था। इसके बाद तीन मैच की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज और इतने ही मैच की वनडे सीरीज होगी। भारतीय टीम ब्रिटेन के अपने दौरे की शुरुआत 26 जून से डबलिन में आयरलैंड के खिलाफ दो टी20 मुकाबलों के साथ करेगी। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement