Saturday, January 24, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. अखिलेश ने ताज महल के सामने लांच की डायनामोज की जर्सी

अखिलेश ने ताज महल के सामने लांच की डायनामोज की जर्सी

आगरा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को राज्य में जमीनी स्तर पर फुटबाल को पूरा समर्थन देने का वादा किया। अखिलेश ने कहा, "क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए हमने काफी कार्य

IANS
Published : Sep 19, 2015 10:00 pm IST, Updated : Sep 19, 2015 10:00 pm IST
अखिलेश ने ताज महल के...- India TV Hindi
अखिलेश ने ताज महल के सामने लांच की डायनामोज की जर्सी

आगरा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को राज्य में जमीनी स्तर पर फुटबाल को पूरा समर्थन देने का वादा किया। अखिलेश ने कहा, "क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए हमने काफी कार्य किए। संभव है लखनऊ में देश का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट स्टेडियम दिखाई दे। फुटबाल एक ऐसा खेल है जिसे आम नागरिक भी खेल सकते हैं और अन्य खेलों की तुलना में इसे खेलने में ज्यादा खर्च भी नहीं आता। राज्य में फुटबाल स्टेडियमों का विकास करना हमारी जिम्मेदारी है।"


अखिलेश ने ताज महल के ठीक सामने ताज नेचर पार्क में आयोजित समारोह में शनिवार को इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फ्रेंचाइज दिल्ली डायनामोज क्लब की जर्सी और किट लांच करने के बाद ये बातें कहीं। डायनामोज के अध्यक्ष प्रशांत अगरवाल ने कहा कि उप्र पर्यटन के साथ हुई साझेदारी खेल संबंधों में मजबूती लाएगी और राज्य में फुटबाल को बढ़ावा देने में मददगार साबित होगी।

उन्होंने कहा, "इस साझेदारी में शामिल उप्र पर्यटन दिल्ली डायनामोज के किट पर दिखाई देगा। हम जल्द ही उत्तर प्रदेश में एक रेजिडेंशियल अकादमी खोलने वाले हैं।"

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Other Sports से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement