Monday, January 19, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. स्पेनिश लीग में कमजोर विरोधियों से हारे बार्सिलोना और रियाल मैड्रिड

स्पेनिश लीग में कमजोर विरोधियों से हारे बार्सिलोना और रियाल मैड्रिड

बार्सिलोना और रीयाल मैड्रिड को स्पेनिश लीग में कमजोर विरोधियों के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा जिससे चैंपियन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के शुरुआती मुकाबलों से पूर्व उनकी तैयारी पर सवालिया निशान लग गया है। 

Reported by: Bhasha
Published : Oct 18, 2020 12:26 pm IST, Updated : Oct 18, 2020 12:26 pm IST
Barcelona and Real Madrid lost to weak opponents in Spanish League- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Barcelona and Real Madrid lost to weak opponents in Spanish League

बार्सिलोना। बार्सिलोना और रीयाल मैड्रिड को स्पेनिश लीग में कमजोर विरोधियों के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा जिससे चैंपियन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के शुरुआती मुकाबलों से पूर्व उनकी तैयारी पर सवालिया निशान लग गया है। 

बार्सिलोना को रोनाल्ड कोमैन के मार्गदर्शन में पहली हार का सामना करना पड़ा जब शनिवार को गेटाफे ने उसे 1-0 से शिकस्त दी। गेटाफे की ओर से मैच का एकमात्र गोल 56वें मिनट में पेनल्टी किक पर जेमी माटा ने किया। 

ये भी पढ़ें - MI vs KXIP : किंग्स इलेवन पंजाब को हराकर जीत की डबल हैट्रिक लगाना चाहेगी मुंबई इंडियंस

इससे पहले रीयाल मैड्रिड को निचली लीग से ला लीगा में आने वाले केडिज के खिलाफ 0-1 से हार झेलनी पड़ी। टीम की ओर से 16वें मिनट में एंथोनी लोजानो ने गोल किया। केडिज की टीम 15 साल बाद स्पेन की शीर्ष लीग में खेल रही है।

मंगलवार को चेल्सी के खिलाफ होने वाले चैंपियन्स लीग मुकाबले से पहले सेविला को भी हार का सामना करना पड़ा जिससे एटलेटिको मैड्रिड स्पेन की एकमात्र शीर्ष टीम रही जिसने यूरोपीय क्लब फुटबॉल की शीर्ष प्रतियोगिता से पहले जीत दर्ज की। 

एटलेटिको को बुधवार को बायर्न म्यूनिख का सामना करना है। 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Other Sports से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement