Monday, January 19, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. बार्सिलोना के कोच रोनाल्ड कोमैन को लियोनेल मेसी से नए अनुबंध का भरोसा

बार्सिलोना के कोच रोनाल्ड कोमैन को लियोनेल मेसी से नए अनुबंध का भरोसा

बार्सिलोना के अध्यक्ष जोआन लापोर्ता मेसी और उनके प्रतिनिधियों के साथ चर्चा कर रहे हैं।

Reported by: IANS
Published : Jul 09, 2021 05:35 pm IST, Updated : Jul 09, 2021 05:35 pm IST
Barcelona Coach Ronald Koeman Confident Of Lionel Messi...- India TV Hindi
Image Source : GETTY Barcelona Coach Ronald Koeman Confident Of Lionel Messi Signing New Contract

एफसी बार्सिलोना के कोच रोनाल्ड कोमैन ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें भरोसा है कि लियोनेल मेसी क्लब के साथ नया करार करेंगे। अर्जेंटीना के खिलाड़ी मेसी का बार्सिलोना के साथ करार जून के अंत में समाप्त हुआ था और अब तक उन्होंने नए करार पर हस्ताक्षर नहीं किया है।

सामाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बार्सिलोना के अध्यक्ष जोआन लापोर्ता मेसी और उनके प्रतिनिधियों के साथ चर्चा कर रहे हैं।

कोमैन ने कहा, "उस समय चिंता होना जायज है जब चीजें सही नहीं चल रही हो लेकिन मुझे अध्यक्ष पर भरोसा है कि वह सब सही कर देंगे।"

ऑस्ट्रेलिया के टेनिस खिलाड़ी निक किर्गियोस ने ओलंपिक से नाम लिया वापस

उन्होंने कहा, "यह क्लब और ला लीगा के लिए जरूरी है कि दुनिया का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी यहां बना रहे और सभी लोग इसकी कोशिश कर रहे हैं। लापोर्ता ने मुझे संयम रखने के लिए कहा है और हमें विश्वास है कि मेसी आने वाले कुछ वर्षो तक हमारे लिए उपलब्ध होंगे।"

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Other Sports से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement