Wednesday, May 08, 2024
Advertisement

जब कोरोना वायरस अलर्ट के बावजूद सिंधू ने ऑल इंग्लैंड खेलने का फैसला रखा जारी

ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधू ने ऐसे समय में ऑल इंग्लैंड टूर्नामेंट में खेलने का फैसला जारी रखा था जब सरकार ने 11 मार्च को यात्रा संबंधी अप्रैल तक सारे वीजा रद्द कर दिये गए थे। 

Bhasha Edited by: Bhasha
Published on: March 20, 2020 13:36 IST
coronavirus, pv sindhu, pv ramana, saina nehwal, pullela gopichand, badminton, all england champions- India TV Hindi
Image Source : AP PV Sindhu

भारत सरकार की यात्रा संबंधी पाबंदियों के बाद पी वी सिंधू को ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप से हटने का विकल्प दिया गया था लेकिन ओलंपिक रजत पदक विजेता ने कोविड 19 के बावजूद खेलने का फैसला किया। सरकार ने 11 मार्च को यात्रा संबंधी संशोधित परामर्श जारी किया था जिसके तहत अप्रैल तक सारे वीजा रद्द कर दिये गए थे। 

इसके साथ ही सभी भारतीयों को प्रभावित देशों से स्वदेश लौटने के लिये कहा गया था। इंग्लैंड कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में से है। सिंधू के पिता पी वी रमन्ना ने कहा ,‘‘ 11 मार्च की रात को जब परामर्श जारी किया गया , अगले दिन सुबह गोपी (पुलेला गोपीचंद) ने हमसे कहा कि मैच नहीं खेलते हैं और वापिस जाते हैं । क्या ख्याल है ।’’ 

उन्होंने कहा ,‘‘ सिर्फ सिंधू, लक्ष्य सेन, सिक्की रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा दूसरे दौर में थे। हमने खेलने का फैसला किया । विमल ने भी कहा कि खेलते हैं। चूंकि हम पहले से वहां थे और एक दिन और रूकने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला था ।’’ 

साइना नेहवाल, पारूपल्ली कश्यप और बी साइ प्रणीत पहले दौर से बाहर हो चुके थे । लक्ष्य दूसरे दौर में हार गया जबकि सिंधू क्वार्टर फाइनल में हारी । रमन्ना ने कहा ,‘‘ इंग्लैंड में कोई मास्क नहीं पहन रहा था लेकिन हमने पहने । हमने सारी एहतियात बरती और खाने के समय ही मास्क उतारते थे । हमने लगातार तुलसी के पत्तों का गर्म पानी पीया ।’’ 

उन्होंने कहा ,‘‘ सिंधू और मैने लौटने के बाद खुद को अलग कर लिया है । हम किसी से मिल नहीं रहे हैं । मेरी बड़ी बेटी घर के पास रहती है लेकिन हम उससे भी नहीं मिल रहे । सिंधू छत पर ही कसरत करती है और घर के पास जॉगिंग कर लेती है ।’’ 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement