Friday, March 29, 2024
Advertisement

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान हनीफ खान का दावा, साल 1983 में हॉकी टीम ने की थी तस्करी

पाकिस्तान के पूर्व हॉकी कप्तान हनीफ खान ने आरोप लगाया कि 1983 में हांगकांग से वापस आते समय उनकी टीम के कुछ खिलाड़ियों और अधिकारियों ने देश में बहुमूल्य सामानों की तस्करी की थी।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: May 31, 2020 21:45 IST
पाकिस्तान के पूर्व...- India TV Hindi
Image Source : PAKISTAN HOCKEY (PHF) पाकिस्तान के पूर्व कप्तान हनीफ खान का दावा, साल 1983 में हॉकी टीम ने की तस्करी

कराची। पाकिस्तान के पूर्व हॉकी कप्तान हनीफ खान ने आरोप लगाया कि 1983 में हांगकांग से वापस आते समय उनकी टीम के कुछ खिलाड़ियों और अधिकारियों ने देश में बहुमूल्य सामानों की तस्करी की थी।

उस समय टीम की बागडोर संभालने वाले हनीफ ने दावा करते हुए कहा, ‘‘हम 1983 में एक अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के बाद हांगकांग से वापस लौट रहे थे तब टीम के सामान के साथ ‘कार स्पेयर पार्ट्स, वीसीआर, ग्लास फ्रेम’ जैसे चीजों को तस्करी कर पाकिस्तान लाया गया था। उन दिनों ये सामान देश में प्रतिबंधित थे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उस समय तस्करी के सामान की कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपये थी। सीमा शुल्क अधिकारियों की जांच में टीम के कुछ सदस्य / अधिकारी तस्करी के गिरोह में शामिल पाए गए।’’ हाल के दिनों में राष्ट्रीय टीम के साथ मुख्य कोच और मैनेजर की भूमिका निभाने वाले हनिफ ने कहा, ‘‘ बाद में इस मामले को रफा-दफा कर दिया गया।’’ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement