Tuesday, April 16, 2024
Advertisement

बदले हुए माहौल में चार महीने बाद शुरू होगा फार्मूला वन का नया सीजन

फार्मूला वन की पहली रेस मेलबर्न में होनी थी लेकिन कोरोना वायरस महामारी के तेजी से फैलने के कारण इसे दो दिन पहले 13 मार्च को स्थगित कर दिया गया था। 

Bhasha Edited by: Bhasha
Published on: July 02, 2020 11:58 IST
Black Lives Matter, coronavirus, covid-19, F1, F1 race, formula 1, formula one, Formula One race- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Formula 1

सत्र की पहली रेस को आखिरी क्षणों में रद्द करने के चार महीने के बाद फार्मूला वन का 2020 का सत्र एक अन्य महाद्वीप और बदले हुए माहौल में इस सप्ताह के आखिर में शुरू हो जाएगा। ऑस्ट्रिया के स्पीलबर्ग में जब फार्मूला वन की इस वर्ष की पहली रेस होगी तो उसे देखने के लिये कोई दर्शक मौजूद नहीं होगा।

कोरोना वायरस महामारी के कारण अब भी तय नहीं है कि कितनी रेस हो पाएंगी। यही नहीं फार्मूला वन ड्राइवर रविवार को होने वाली रेस से पहले अश्वेतों के पक्ष में चलाये जा रहे ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ अभियान का एक घुटना टेककर समर्थन करने पर भी विचार कर रहे हैं। 

फार्मूला वन की पहली रेस मेलबर्न में होनी थी लेकिन कोरोना वायरस महामारी के तेजी से फैलने के कारण इसे दो दिन पहले 13 मार्च को स्थगित कर दिया गया था। 

इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई ग्रां प्री के अलावा कई अन्य रेस भी रद्द कर दी गयी और अब ऑस्ट्रेलिया से लगभग 16,000 किमी दूर ऑस्ट्रिया में सत्र की शुरुआत होगी। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement