Tuesday, January 20, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. अभी बदलाव के दौर से गुजर रहा हूं : अलांसो

अभी बदलाव के दौर से गुजर रहा हूं : अलांसो

बार्सिलोना: स्पेन के फॉर्मूला-1 चालक फर्नान्डो अलांसो ने कहा है कि वह अभी बदलाव के दौर से गुजर रहे हैं और भविष्य में अपने मैक्लारेन कार से रेस जीतने में कामयाब होंगे। अलांसो इस सत्र

IANS
Published : May 13, 2015 12:32 pm IST, Updated : May 13, 2015 12:32 pm IST
अभी बदलाव के दौर से...- India TV Hindi
अभी बदलाव के दौर से गुजर रहा हूं : अलांसो

बार्सिलोना: स्पेन के फॉर्मूला-1 चालक फर्नान्डो अलांसो ने कहा है कि वह अभी बदलाव के दौर से गुजर रहे हैं और भविष्य में अपने मैक्लारेन कार से रेस जीतने में कामयाब होंगे। अलांसो इस सत्र में अभी तक कोई भी अंक नहीं जुटा सके हैं। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार अलांसो अपनी कार के ब्रेक में खराबी के कारण रविवार को स्पेनिश ग्रांप्री. में भी हिस्सा नहीं ले सके।

अलांसो ने सोमवार को कहा, "अभी निराश या उदास होना सही नहीं होगा। मैं एक फॉर्मूला वन चालक हूं। मैंने दो विश्व चैम्पियनशिप्स जीते हैं और फॉर्मूला वन इतिहास में मैं सबसे ज्यादा अंक अर्जित करने वाला चालक रहा हूं।"

अलांसो ने हालांकि साथ ही माना कि उनकी कार में कुछ कमियां हैं।

अलांसो ने कहा, "मैं अभी एक बदलाव के दौर से गुजर रहा हूं और अगले कुछ समय बाद जब मैं दोबारा जीतना शुरू करूंगा तो यह निराशा खत्म हो जाएगी।"

अलांसो ने अपने साथी चालक ब्रिटेन के जेनसन बटन के उस बयान का भी बचाव किया जिसमें उन्होंने कहा था कि मौजूदा कार से इस सत्र में एक भी अंक अर्जित करना मुश्किल होगा।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Other Sports से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement