Friday, April 26, 2024
Advertisement

भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ियों ने सोनीपत में शुरू किया राष्ट्रीय शिविर में अभ्यास

अगले साल होने वाले तोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने के लक्ष्य के साथ भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ियों ने लगभग सात महीने के बाद बुधवार को सोनीपत में राष्ट्रीय शिविर में अभ्यास शुरू कर दिया। 

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: October 28, 2020 16:31 IST
भारतीय टेबल टेनिस...- India TV Hindi
Image Source : GETTY भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ियों ने सोनीपत में  शुरू किया राष्ट्रीय शिविर में अभ्यास 

नई दिल्ली। अगले साल होने वाले तोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने के लक्ष्य के साथ भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ियों ने लगभग सात महीने के बाद बुधवार को सोनीपत में राष्ट्रीय शिविर में अभ्यास शुरू कर दिया। अभी शिविर में नौ खिलाड़ी जुड़े हैं।

यह शिविर 42 दिन तक चलेगा और नौ दिसंबर को समाप्त होगा। इसमें भाग लेने लिये कुल 11 खिलाड़ियों ने सहमति जतायी थी। राष्ट्रमंडल खेलों में चार बार के स्वर्ण पदक विजेता अचंता शरत कमल और अनुषा कुटुम्बले गुरुवार को शिविर से जुड़ेंगे।

जी साथियान और हरमीत देसाई अभी यूरोप में अभ्यास कर रहे हैं और वहां लीग में खेल रहे हैं। उनके वापसी पर शिविर से जुड़ने की संभावना है। मार्च में कोविड-19 के कारण लॉकडाउन लगाये जाने के बाद यह पहला राष्ट्रीय शिविर है।

विश्व में 31वें नंबर के शरत कमल ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘यह अच्छी शुरुआत है और मुझे पूरा विश्वास है कि शिविर में हर कोई अच्छे अभ्यास का लुत्फ उठाएगा। यह ओलंपिक क्वालीफायर्स के लिये तैयारी का सबसे अच्छा तरीका है।’’

शिविर में भाग लेने वाले खिलाड़ी इस प्रकार हैं : पुरुष: ए शरत कमल, मानव ठक्कर, मानुष शाह, सुधांशु ग्रोवर और जुबिन कुमार। महिला: सुतीर्था मुखर्जी, अर्चना कामथ, अनुषा कुटुम्बले, तकमी सरकार, कौशानी नाथ और दीया चितले। कोच: अरूप बसाक, सुनील बबरास और सचिन शेट्टी। मालिशिया : अमरजीत सिंह।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement