Friday, April 26, 2024
Advertisement

कोरना वायरस : अमेरिकी तैराकी ने की तोक्यो ओलंपिक स्थगित करने की मांग

अमेरिकी तैराकी ने यह पत्र ट्विटर पर डाला है। वहीं माइकल फेल्प्स को 28 ओलंपिक पदक दिलाने वाले कोच बाब बोमैन ने भी ओलंपिक स्थगित करने का समर्थन किया है ।   

Bhasha Edited by: Bhasha
Published on: March 21, 2020 11:23 IST
USA Swimming,Tokyo Olympics 2020,Tokyo Olympics,Tokyo 2020,Swimming- India TV Hindi
Image Source : PTI Swimming

अमेरिकी तैराकी ने अमेरिकी ओलंपिक और पैरालम्पिक समिति से तोक्यो ओलंपिक 2020 स्थगित करने का समर्थन करने का आग्रह किया है। अमेरिकी ओलंपिक और पैरालम्पिक समिति के मुख्य कार्यकारी सारा हिर्शलैंड को भेजे पत्र में तैराकी महासंघ के मुख्य कार्यकारी टिम हिंचे ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते तोक्यो ओलंपिक एक साल के लिये स्थगित करने की पैरवी की जानी चाहिये। 

अमेरिकी तैराकी ने यह पत्र ट्विटर पर डाला है। वहीं माइकल फेल्प्स को 28 ओलंपिक पदक दिलाने वाले कोच बाब बोमैन ने भी ओलंपिक स्थगित करने का समर्थन किया है । 

उन्होंने कहा ,‘‘ खिलाड़ियों के प्रदर्शन ही नहीं बल्कि इस समय उनकी मानसिक स्थिति को भी देखते हुए यही बेहतर होगा । ’’ 

टोक्यो ओलंपिक का आयोजन जुलाई में होना है और ओलंपिक कमेटी ने अभी तक इसके आयोजन को स्थगित या रद्द करने का फैसला नहीं लिया है। जानलेवा बन चुकी कोरना वायरस का प्रकोप अगर कम नहीं हुआ तो आखिर में ओलंपिक के आयोजन को रद्द किया जा सकता है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement