Tuesday, January 20, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. रियल के अगले मैच में क्रूस की वापसी संभव

रियल के अगले मैच में क्रूस की वापसी संभव

मेड्रिड: स्पेन के अग्रणी क्लब रियल मेड्रिड के लिए खेलने वाले जर्मनी के टोनी क्रूस ने रविवार को कहा कि वह यूरोपियन चैम्पियनशिप में जुवेंतस के खिलाफ टीम के अगले मैच में हिस्सा लेने के

IANS
Published : May 10, 2015 05:48 pm IST, Updated : May 10, 2015 05:50 pm IST
अगले मैच में क्रूस की...- India TV Hindi
अगले मैच में क्रूस की वापसी संभव

मेड्रिड: स्पेन के अग्रणी क्लब रियल मेड्रिड के लिए खेलने वाले जर्मनी के टोनी क्रूस ने रविवार को कहा कि वह यूरोपियन चैम्पियनशिप में जुवेंतस के खिलाफ टीम के अगले मैच में हिस्सा लेने के लिए पूरी तरह फिट हैं। रियल बुधवार को सैंटियागो बेर्नाबेयू स्टेडियम में जुवेंतस का मुकाबला करेगा।

क्रूस शनिवार को ला लीगा के एक मुकाबले में चोटिल हो गए थे तथा मैच के 25वें मिनट में उन्हें मैदान से बाहर ले जाना पड़ा था। इसके बाद क्रूस के अगले मैच में हिस्सा लेने पर संदेह उठने लगा था।

उपचार के दौरान क्रूस के बाएं जांघ की मांसपेशी में खिंचाव आ गया था और उन्होंने अपनी जगह किसी स्थानापन्न खिलाड़ी को मैदान में उतारने का आग्रह किया था।

क्रूस ने हालांकि रविवार को फेसबुक पर लिखा, "आपके ढेरों प्रेम भरे संदेशों के लिए धन्यवाद! मैंने अभी-अभी जांच करवाई है। घबराने की कोई बात नहीं है। बुधवार के मैच पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं।"

रियल शनिवार को इटली की चैम्पियन टीम जुवेंतस के खिलाफ पहले चरण का मुकाबला 1-2 से हार गया और दूसरे चरण के मुकाबले को लेकर भी उन पर संकट की स्थिति नजर आ रही है।

लूका मोड्रिक पहले ही बाहर हो चुके हैं। ऐसे में यदि क्रूस अगले मैच में नहीं खेल पाते हैं तो टीम के मैनेजर कार्लो एंसेलोट्टी के लिए मुश्किल हो सकती है कि वह किसे मैदान पर उतारें।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Other Sports से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement