Friday, April 26, 2024
Advertisement

बॉक्सिंग वर्ल्ड कप 2020 के नए प्रारूप की मेजबानी करने वाला पहला देश बनेगा रूस

रूस की मेजबानी की बोली को अपनी मंजूरी दी। यह टूर्नामेंट दूसरे विश्व युद्ध की जीत की वर्षगांठ के मौके पर 'बॉक्सिंग फॉर पीस' के संदेश के साथ होगा।

IANS Reported by: IANS
Published on: February 22, 2020 7:11 IST
Boxing Ring- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGE Boxing Ring

बुडापेस्ट| रूस, एआईबीए टीम विश्व कप-2020 के नए प्रारूप की मेजबानी करने वाला पहला देश बना है। 17 फरवरी को अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) की बैठक में सदस्यों ने रूस की मेजबानी की बोली को अपनी मंजूरी दी। यह टूर्नामेंट दूसरे विश्व युद्ध की जीत की वर्षगांठ के मौके पर 'बॉक्सिंग फॉर पीस' के संदेश के साथ होगा।

टूर्नामेंट का फाइनल अक्टूबर में निझनी नोवगोरोद में खेला जाएगा।

कई देशों की राष्ट्रीय टीमें इसमें हिस्सा लेंगी।

पहला विश्व कप न्यूयार्क के मैडिसन स्कावयर पर आयोजित किया गया था जहां अमेरिका ने सोवियत यूनियन को 7-3 से हरा दिया था। विश्व कप 1979 से 1998 तक और इसके बाद 2002 से 2006 तक आयोजित किया गया था। आखिरी बार मास्को में 2008 में विश्व कप खेला गया था जिसमें क्यूबा ने जीत हासिल की थी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement