Saturday, April 27, 2024
Advertisement

कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में फुटबॉलर सुनील छेत्री ने की लोगों से एकजुटता की अपील

‘ब्रेक द चेन’ नाम के इस अभियान में छेत्री के साथ चीन फुटबॉल संघ (सीएफए) उपाध्यक्ष सुन वेन और म्यांमा के कप्तान क्वाय जिन थेट भी थे।

Bhasha Edited by: Bhasha
Updated on: March 29, 2020 15:09 IST
sunil chhetri, india football, football india, chhetri, sunil chhetri india football, india football- India TV Hindi
Image Source : ISL Sunil Chhetri

भारतीय कप्तान सुनील छेत्री रविवार को एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) के कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई के अभियान में दिखायी दिये और उन्होंने लोगों से इस चुनौतीपूर्ण समय से निपटने के लिये वह सब कुछ करने का अनुरोध किया जो वे कर सकते हैं। 

इस महाद्वीपीय संस्था के ‘ब्रेक द चेन’ नाम के इस अभियान में उनके साथ चीन फुटबॉल संघ (सीएफए) उपाध्यक्ष सुन वेन और म्यांमा के कप्तान क्वाय जिन थेट भी थे। यह अभियान इस हफ्ते के शुरू में लांच किया गया था जो कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिये बनाया गया है जिसमें पूर्व भारतीय कप्तान बाईचुंग भूटिया भी शामिल हैं। 

छेत्री अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गोल करने की सूची में सिर्फ क्रिस्टियानो रोनाल्डो से पीछे हैं जबकि सुपरस्टार लियोनल मेस्सी से आगे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘इस चुनौतीपूर्ण समय में हर कोई जूझ रहा है। मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप विश्व स्वास्थ्य संगठन और आपकी स्थानीय सरकार द्वारा दी गयी सलाह का पालन करें। अपना योगदान करने के लिये हमारी जिम्मेदारी है कि हम स्वच्छता बनाये रखें और घर पर रहें। ’’ 

छेत्री ने कहा, ‘‘मिलकर काम करते हैं - एक टीम की तरह - ताकि यह श्रृंखला(संक्रमण की) टूटे और कोविड-19 को फैलने से रोकें। मैं इस चुनौतीपूर्ण समय को पीछे छोड़ने के लिये भारत और पूरी दुनिया के लोगों के साथ हूं। उम्मीद करता हूं कि जल्द ही हालात सामान्य होंगे। ’’ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement