Sunday, December 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. भारत में TV पर नहीं देख पाएंगे Asia Cup 2025 का फाइनल, Live Streaming के लिए करना होगा ये काम

भारत में TV पर नहीं देख पाएंगे Asia Cup 2025 का फाइनल, Live Streaming के लिए करना होगा ये काम

वूमेन्स एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत और चीन का आमना-सामना होगा। 14 सितंबर को दोनों टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Sep 14, 2025 11:59 am IST, Updated : Sep 14, 2025 12:07 pm IST
IND vs CHN Asia Cup 2025 Final- India TV Hindi
Image Source : HOCKEY INDIA भारत बनाम चीन

Asia Cup 2025 Final: भारतीय महिला हॉकी टीम ने वूमेन्स एशिया कप 2025 के सुपर-4 चरण का अपना आखिरी मुकाबला जापान के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेला, लेकिन इसके बावजूद टीम ने फाइनल में जगह बना ली। अब खिताबी मुकाबले में भारत का सामना मेजबान चीन से होगा। 13 सितंबर को खेले गए इस मैच में भारत ने शानदार शुरुआत की। ब्यूटी डुंग डुंग ने सातवें मिनट में गोल दागकर टीम को बढ़त दिलाई। हालांकि, गत चैंपियन जापान ने मुकाबले के आखिरी पलों में वापसी की और शेहो कोबायाकावा ने हूटर बजने से ठीक पहले बराबरी का गोल कर दिया। इससे पहले भी पूल स्टेज में दोनों टीमों के बीच का मैच 2-2 से ड्रॉ रहा था।

चीन की जीत ने भारत को फाइनल में पहुंचाया

भारत की फाइनल में एंट्री कोरिया और चीन के बीच खेले गए मैच पर भी निर्भर थी। कोरिया को फाइनल में जगह बनाने के लिए चीन को कम से कम दो गोल के अंतर से हराना जरूरी था। लेकिन चीन ने 1-0 से जीत दर्ज कर कोरिया की उम्मीदें तोड़ दीं और भारत को फाइनल में पहुंचने का रास्ता मिल गया।

सुपर-4 चरण की पॉइंट्स टेबल में चीन तीनों मुकाबले जीतकर 9 पॉइंट के साथ शीर्ष पर रहा। भारत ने एक जीत, एक ड्रॉ और एक हार से 4 पॉइंट अर्जित किए और दूसरे स्थान पर रहा। जापान 2 पॉइंट के साथ तीसरे पायदान पर रहा, जबकि कोरिया एक पॉइंट लेकर सबसे निचले स्थान पर रहा।

वर्ल्ड कप का टिकट हासिल करने का चांस

फाइनल मुकाबला बेहद अहम होगा क्योंकि जो भी टीम खिताब जीतेगी, उसे अगले साल बेल्जियम और नीदरलैंड में होने वाले वर्ल्ड कप 2026 का टिकट मिल जाएगा। 2022 में तीसरे स्थान पर रहने वाली भारतीय टीम के पास इस बार खिताब जीतकर इतिहास रचने का सुनहरा मौका है। अब सबकी निगाहें चीन और भारत के बीच होने वाली इस टक्कर पर टिकी हैं, जहां भारतीय खिलाड़ी अपने बेहतरीन प्रदर्शन से न सिर्फ एशिया कप ट्रॉफी बल्कि वर्ल्ड कप में भी जगह पक्की करना चाहेंगी।

महिला एशिया कप 2025 के लिए भारतीय हॉकी टीम

  • गोलकीपर: बंसारी सोलंकी, बिचू देवी खारीबाम
  • डिफेंडर: मनीषा चौहान, उदिता, ज्योति, सुमन देवी थौदम, निक्की प्रधान, इशिका चौधरी
  • मिडफील्डर: नेहा, वैष्णवी विट्ठल फाल्के, सलीमा टेटे (कप्तान), शर्मिला देवी, लालरेम्सियामी, सुनेलिता टोप्पो
  • फॉरवर्ड: नवनीत कौर, रुताजा दादासो पिसल, ब्यूटी डुंगडुंग, मुमताज खान, साक्षी, संगीता कुमारी

भारत में कैसे देख पाएंगे एशिया कप 2025 का फाइनल

भारत और चीन के बीच वूमेन्स एशिया कप का फाइनल मैच 14 सितंबर को भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे से गोंगशु कैनाल स्पोर्ट्स पार्क स्टेडियम (Gongshu Canal Sports Park Field Hockey Field) खेला जाएगा। भारत में टीवी पर इस मैच का लाइव टेलीकास्ट नहीं होगा। इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग वॉच डॉट हॉकी (https://watch.hockey/home) वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। 

यह भी पढ़ें

IND vs PAK: भारत के खिलाफ अब तक नहीं खेले हैं ये 8 पाकिस्तानी खिलाड़ी, यहां देखें पूरी लिस्ट

IND vs PAK: ऐसा रहेगा मुकाबले के दौरान मौसम का हाल, प्लेयर्स को करना पड़ सकता है इस समस्या का सामना

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement