Wednesday, December 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. ...तो शनि ग्रह के पास भी है एक ‘पृथ्वी’, वहां पहाड़ हैं, समुद्र हैं और समतल सतह भी

...तो शनि ग्रह के पास भी है एक ‘पृथ्वी’, वहां पहाड़ हैं, समुद्र हैं और समतल सतह भी

NASA के कसीनी अंतरिक्षयान से प्राप्त डेटा का इस्तेमाल करते हुए अंतरिक्ष विज्ञानियों ने शनि के चंद्रमा टाइटन का एक वैश्विक मानचित्र तैयार किया है...

Reported by: IANS
Published : Jan 07, 2018 02:56 pm IST, Updated : Jan 07, 2018 02:56 pm IST
Representational Image | Pixabay- India TV Hindi
Representational Image | Pixabay

न्यूयॉर्क: NASA के कसीनी अंतरिक्षयान से प्राप्त डेटा का इस्तेमाल करते हुए अंतरिक्ष विज्ञानियों ने शनि के चंद्रमा टाइटन का एक वैश्विक मानचित्र तैयार किया है। इस मानचित्र के जरिए पता चलता है कि टाइटन की भौगोलिक विशेषताएं पृथ्वी से काफी मिलती-जुलती हैं। इन मानचित्र में विभिन्न स्रोतों से जुटाई गई टाइटन की सभी स्थलाकृतियों को शामिल किया गया है। इसमें टाइटन पर नए पहाड़ों समेत कई नई स्थलाकृतियों का खुलासा हुआ। इनमें से कोई पहाड़ 700 मीटर से अधिक की ऊंचाई का नहीं है।

यह मानचित्र टाइटन की स्थलाकृतियों की ऊंचाई एवं गहराई का भी वैश्विक चित्रण करता है, जिससे वैज्ञानिक यह पुष्टि कर पाए कि टाइटन के भूमध्यरेखा क्षेत्र में मौजूद दो स्थान वास्तव में गड्ढे हैं जो संभवत: या तो काफी पुराने हैं, या सूखे हुए समुद्र अथवा क्रायोवोल्कैनिक प्रवाह हैं। इसमें खुलासा हुआ है कि टाइटन के बारे में हमारी पहले की जो समझ थी उसकी तुलना में यह काफी हद तक चपटा और कहीं अधिक समतल है, साथ ही इसके आवरण की मोटाई में भी पहले की तुलना में अधिक भिन्नता है। अमेरिका में कॉरनेल यूनिवर्सिटी से पॉल कोरलाइन्स ने कहा, ‘कार्य का मुख्य बिंदु था कि वैज्ञानिक समुदाय इस्तेमाल के लिए एक मानचित्र तैयार करें।’

यह मानचित्र टाइटन के जलवायु का प्रतिरूपण करने वालों, टाइटन के आकार एवं गुरुत्वाकर्षण के अध्ययन एवं अंदरूनी प्रतिरूपों की जांच के साथ जमीन की आकृति के रूपों का अध्ययन करने की इच्छा रखने वालों के लिये महत्वपूर्ण होगा। अनुसंधानकर्ताओं ने यह भी पाया कि टाइटन के 3 समुद्र समान समतल सतह साझा करते हैं। इसका तात्पर्य है कि पृथ्वी के महासागर के समान ही समुद्र स्तर का निर्माण करते हैं।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement