Monday, December 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. 200MP कैमरे वाले Samsung Galaxy S24 Ultra की कीमत में भारी गिरावट, Flipkart में फिर हुआ Price cut

200MP कैमरे वाले Samsung Galaxy S24 Ultra की कीमत में भारी गिरावट, Flipkart में फिर हुआ Price cut

Samsung Galaxy S24 Ultra 5G की कीमत में एक बार फिर से बड़ी कटौती हुई है। Flipkart अपने करोड़ों ग्राहकों को 200 मेगापिक्सल वाले स्मार्टफोन्स पर हैवी डिस्काउंट ऑफर दे रहा है। आप इस स्मार्टफोन को अब तक के सबसे कम कीमत में खरीदकर घर ला सकते हैं।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : May 19, 2025 06:30 am IST, Updated : May 19, 2025 06:30 am IST
Samsung Galaxy S24 Ultra, Samsung Galaxy S24 Ultra Price, Samsung Ultra New Price, Samsung Galaxy S2- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो 200 मेगापिक्सल वाले स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदने का है शानदार मौका।

Samsung Galaxy S24 Ultra 5G Price drop: बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन की बात हो और सैमसंग के अल्ट्रा स्मार्टफोन की बात न हो ऐसा हो नहीं सकता। सैमसंग के पास अल्ट्रा सेगमेंट में कई सारे स्मार्टफोन्स मौजूद हैं। अगर आप फोटोग्राफी करते हैं या फिर सोशल मीडिया के लिए कंटेंट क्रिएट करते हैं तो आपके लिए Samsung Galaxy S24 Ultra खरीदना एक बेस्ट ऑप्शन होगा। वैसे तो सैमसंग का यह स्मार्टफोन काफी महंगा आता है लेकिन अभी फ्लिपकार्ट ने इसकी कीमत में बड़ी कटौती कर दी है जिससे आप इसे अब तक की सबसे कम कीमत में खरीदकर घर ले जा सकते हैं। 

Samsung Galaxy S24 Ultra 5G सिर्फ कैमरा डिपॉर्टमेंट में ही नहीं बल्कि परफॉर्मेंस के मामले में भी बेस्ट स्मार्टफोन है। इसलिए गेमर्स लवर्स भी इसे खूब पसंद करते हैं। इसमें आपको बड़ी डिस्प्ले मिलती है जिससे ओटीटी स्ट्रीमिंग के दौरान भी आपको इसमें शानदार एक्सपीरियंस मिलने वाला है। आपके पास इसे सस्ते दाम में खरीदने का शानदार मौका है। 

Samsung Galaxy S24 Ultra 5G डिस्काउंट ऑफर

Samsung Galaxy S24 Ultra की असली कीमत 1,34,999 रुपये है। फ्लिपकार्ट ग्राहकों को इस पर 31% का फ्लैट डिस्काउंट दे रहा है। इस ऑफर के बाद इसकी  कीमत सिर्फ 88,899 रुपये रह गई है। अगर आप एक्स्ट्रा बचत करना चाहते हैं तो 5% कैशबैक का फायदा ले सकते है। हालांकि इसके लिए आपको Flipkart Axis Bank Credit Card से खरीदारी करनी होगी। अगर आपका बजट कम है तो आप इसे EMI पर खरीद सकते हैं। आप इसे सिर्फ 3,621 रुपये की मंथली EMI पर घर ले जा सकते हैं। 

आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट समय-समय पर इस Samsung Galaxy S24 Ultra 5G पर तगड़ा एक्सचेंज ऑफर भी देता है। एक्सचेंज ऑफर का फायदा उठा कर आप इस फोन पर 60000 रुपये तक की एक्स्ट्रा बचत कर सकते है। हालांकि आपको बता दें कि कितनी एक्सचेंज वैल्यू मिलेगी यह आपके पुराने फोन की वर्किंग और फिजिकल कंडीशन पर निर्भर करेगा इसलिए जरूरी नहीं है कि आपको पूरे 60 हजार रुपये की एक्सचेंज वैल्यू मिल जाए। 

Samsung Galaxy S24 Ultra के फीचर्स

  1. Samsung Galaxy S24 Ultra 5G को एल्यूमिनियम फ्रेम के साथ डिजाइन किया गया है जिसमें ग्लास बैक पैनल मिलता है।
  2. इसमें IP68 रेटिंग मिलती है इसलिए इसे आप 1.5 मीटर तक पानी के अंदर इस्तेमाल कर सकते हैं।
  3. सैमसंग ने इसमें 6.8 इंच की बड़ सुपर डायनेमिक LTPO एमोलेड पैनल वाली डिस्प्ले दी है। 
  4. आउट ऑफ द बॉक्स यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर रन करता है। इसे आप अपडेट कर सकते हैं।
  5. परफॉर्मेंस के लिए इसमें Snapdragon 8 Gen 3 का प्रोसेसर दिया गया है।
  6. Samsung Galaxy S24 Ultra 5G में 12GB तक की रैम और 1TB तक की स्टोरेज दी गई है।
  7. फोटोग्राफी लवर्स के लिए इसमें 200+10+50+12 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा दिया गया है।
  8. Samsung Galaxy S24 Ultra 5G के फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। 
  9. स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो कि 45W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

यह भी पढ़ें- NCPI Rule ने UPI यूजर्स को दी राहत, GPay, PhonePe, Paytm ग्राहकों की खत्म हुई बड़ी टेंशन

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement